Document

Solan News: Baddi Wala Jassi का नया पंजाबी रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग “AKHAN NAAL” हुआ रिलीज 

Solan News: Baddi Wala Jassi का नया पंजाबी रोमांटिक ऑडियो सॉन्ग "AKHAN NAAL" हुआ रिलीज 

ओम शर्मा | बद्दी
Baddi Wala Jassi New Song AKHAN NAAL : बद्दी के गायक व गीतकार जस्सी का नया ऑडियो पंजाबी रोमांटिक बीट सॉन्ग (Punjabi song )“अखां नाल” (AKHAN NAAL) बुधवार दोपहर को यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड रिकॉर्ड्स पर रिलीज़ हुआ। इस गाने को बद्दी वाले जस्सी ने लिखा व कंपोज किया है, जबकि गाने को संगीत ए.बी किंग ने दिया है।

kips1025

जानकारी देते हुए लेखक व गायक जस्सी (Baddi Wala Jassi ) ने बताया के यह एक रोमांटिक बीट सॉन्ग है जो युवा वर्ग को बहुत पसंद आएगा। इस दौरान जस्सी ने अपने नए गीत “ओह किथे बचदा होना ए मुटयारे अखां नाल जीनु जीनु होनी तू मार दी” गा कर भी सुनाया।

बताते चलें कि जस्सी के 4 गाने पहले उनके ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किये जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने बेहद प्यार दिया। जस्सी के गीत यार तेरे, टाइम शॉर्टेज, कॉमन मैन, तेरे उत्ते मारदा को लोगों ने बेहद पसंद किया। जस्सी ने बताया के बद्दी हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर स्थित जिस कारण यहां लोग पंजाबी गानों को तरजीह देते हैं। यहां के बोली ओर कल्चर में पंजाबी टच साफ झलकता है।

AKHAN NAAL गाने को प्यार देंगे लोग 

जस्सी ने उम्मीद जताई के उनके इस नए गीत को भी लोग प्यार देंगे। जस्सी ने बताया के आगे भी कुछ प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है, जिसमें बीबीएन के नए कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा। उनके और गीत भी जल्द लोगों के बीच आएंगे और साथ ही उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड रिकॉर्ड्स को सब्सक्राइब करने का अनुरोध भी किया ताकि अपडेट सॉन्ग श्रोताओं तक पहुंच सके।

जस्सी ने कहा के बीबीएन क्षेत्र के युवाओं में हुनर तो है लेकिन यहां लोकल कलाकारों को सपोर्ट नहीं किया जाता उनको मंच पर आने का अवसर दिया ही नहीं जाता। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया के अपने लोकल कलाकारों को स्पोर्ट करें ओर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं ! जस्सी ने कहा के जिस प्रकार आम आदमी से जुडा उनका गीत कॉमन मैन और रोमांटिक गीत तेरे उत्ते मारदा को लोगों ने प्यार दिया आगे भी श्रोता उन्हें ऐसा ही प्यार देंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube