ओम शर्मा | बद्दी
Baddi Wala Jassi New Song AKHAN NAAL : बद्दी के गायक व गीतकार जस्सी का नया ऑडियो पंजाबी रोमांटिक बीट सॉन्ग (Punjabi song )“अखां नाल” (AKHAN NAAL) बुधवार दोपहर को यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड रिकॉर्ड्स पर रिलीज़ हुआ। इस गाने को बद्दी वाले जस्सी ने लिखा व कंपोज किया है, जबकि गाने को संगीत ए.बी किंग ने दिया है।
जानकारी देते हुए लेखक व गायक जस्सी (Baddi Wala Jassi ) ने बताया के यह एक रोमांटिक बीट सॉन्ग है जो युवा वर्ग को बहुत पसंद आएगा। इस दौरान जस्सी ने अपने नए गीत “ओह किथे बचदा होना ए मुटयारे अखां नाल जीनु जीनु होनी तू मार दी” गा कर भी सुनाया।
बताते चलें कि जस्सी के 4 गाने पहले उनके ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किये जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने बेहद प्यार दिया। जस्सी के गीत यार तेरे, टाइम शॉर्टेज, कॉमन मैन, तेरे उत्ते मारदा को लोगों ने बेहद पसंद किया। जस्सी ने बताया के बद्दी हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर स्थित जिस कारण यहां लोग पंजाबी गानों को तरजीह देते हैं। यहां के बोली ओर कल्चर में पंजाबी टच साफ झलकता है।
AKHAN NAAL गाने को प्यार देंगे लोग
जस्सी ने उम्मीद जताई के उनके इस नए गीत को भी लोग प्यार देंगे। जस्सी ने बताया के आगे भी कुछ प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है, जिसमें बीबीएन के नए कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा। उनके और गीत भी जल्द लोगों के बीच आएंगे और साथ ही उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल बद्दीवुड रिकॉर्ड्स को सब्सक्राइब करने का अनुरोध भी किया ताकि अपडेट सॉन्ग श्रोताओं तक पहुंच सके।
जस्सी ने कहा के बीबीएन क्षेत्र के युवाओं में हुनर तो है लेकिन यहां लोकल कलाकारों को सपोर्ट नहीं किया जाता उनको मंच पर आने का अवसर दिया ही नहीं जाता। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया के अपने लोकल कलाकारों को स्पोर्ट करें ओर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं ! जस्सी ने कहा के जिस प्रकार आम आदमी से जुडा उनका गीत कॉमन मैन और रोमांटिक गीत तेरे उत्ते मारदा को लोगों ने प्यार दिया आगे भी श्रोता उन्हें ऐसा ही प्यार देंगे।
- Himachal Tourism: पर्यटकों को भा रही हिमाचल की वादियाँ, इतने करोड़ सैलानी हिमाचल पहुंचे
- Solan News: निजी बस और टिप्पर में आमने सामने की टक्कर, सवारियों को आई हल्की चोटें..!
- Budget-2024 Review: सीएम सुक्खू ने केंद्रीय बजट को बताया निराशाजनक और किसान विरोधी
- Himachal News: IGMC में 600 स्टाफ नर्स और 43 ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट की तैनाती जल्द