भारतीय जीवन बीमा निगम के उच्चाधिकारियों ने गुरुवार को एलआईसी के चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाईजर हेमंत ठाकुर के धर्मपुर स्थित कार्यालय में पहुंच कर उनको एलआईसी में नंबर एक होने पर बधाई दी। इस मौके पर धर्मपुर पहुंचने पर सभी उच्चाधिकारियों का फुलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। सभी अधिकारियों ने हेमंत ठाकुर का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल प्रबंधक निदेह गुप्ता, मार्केटिंग मैनेजर आरडी डाड, मैनेजर सेल्स अजय गुप्ता व विनोद चौहान, मैनेजर चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर संजीव कौल व ब्रांच मैनेजर अभिषेक झा का भव्य स्वागत किया गया। हेमंत ठाकुर ने कहा कि एलआईसी मेरे जीवन में प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि एलआईसी में बढ़चढ़ कर निवेश करें। इस मौके पर एलआईसी अभिकर्ता केएल कश्यप, मनोरमा शर्मा, सरबजीत, विनय, विकास, चेतना व अक्षय मौजूद रहे।


