KIPS के बच्चों ने शूटिंग प्रतियोगिता में जीते चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक

Photo of author

Swati Singh


KIPS

कसौली।
KIPS : 9 जून 2024 से11 जून 2024 तक इंदिरा गांधी हिमाचल प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शिमला में जिलास्तरीय राइफल एसोसिएशन द्वारा 16वीं जिला शिमला शूंटिंग चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा( KIPS) के प्रतियोगियों ने भाग लिया और चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक अपने नाम किए। सर्वप्रथम किप्स की छठी कक्षा के छात्र लक्ष्य कौशल ने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ श्रेणी में 395/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, तथा प्रियांशी अरोड़ा कक्षा नौवीं की छात्रा ने 10 मीटर एयर राइफल महिला सब यूथ श्रेणी में 353/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसके बाद रौनक गुलिया कक्षा दसवीं के छात्र ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 364/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, इसके साथ-साथ दसवीं कक्षा के छात्र वीरेन गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 356/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसी विद्यालय की दसवीं कक्षा के छात्र गरिमन औजला ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ श्रेणी में 340/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, तथा नौवीं कक्षा के छात्र आरुष सूद ने भी 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल सब यूथ श्रेणी में 249/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।विद्यालय पहुँचने पर प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों और कोच आशीष दत्त शर्मा को बधाइयाँ देकर प्रोत्साहित किया।

Swati Singh

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example