Solan News: हिमाचल प्रदेश को पिछले वित्त वर्ष में केंद्र सरकार से विभिन्न योजनाओं, आपदा प्रबंधन और केंद्रीय परियोजनाओं के लिए 14,000 करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है। यह बात समाजसेवी ओम आर्य ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बोलने से पहले एक बार सोचना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता झूठ बोलने में प्रशिक्षित हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि झूठ ज्यादा समय तक नहीं चलता।
