Solan: पुलिस के हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार नशे के सौदागरों पर भारी, मिला बेस्ट पुलिस ऑफ़िसर का पुरस्कार.!


Solan: पुलिस के हैड कांस्टेबल अनुपम: नशे के सौदागरों पर भारी, मिला बेस्ट पुलिस ऑफ़िसर का पुरस्कार.!

Solan News: सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में नशे के सौदागरों और तस्करों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया है। नशा तस्करों को ट्रेस करे और उन्हें सलाखों के पीछे पहुँचाने के लिए पुलिस को कई तरह से अभियान चलाने पड़ते हैं। इस अभियान में डिटेक्शन सेल में तैनात हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रदेश मे बढ़ते नशे को रोकने के लिए सोलन पुलिस (Solan Police) के विशेष अभियान में उन्होंने नशे के बड़े सप्लायरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाते हुए लगभग 36 से अधिक अंतरराज्यीय नशा नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद की। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें 26 सितंबर 2024 को दिल्ली में FICCI CASADE(Anti Sumuggling Operations- Best Performing Officer) द्वारा “बेस्ट पुलिस ऑफ़िसर अवार्ड” से नवाजा गया।

यह सम्मान न केवल हैड कांस्टेबल अनुपम कुमार के लिए, बल्कि पूरे जिला सोलन पुलिस और हिमाचल पुलिस (Himachal Pradesh Police) के लिए गर्व का विषय है। उनकी मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ता और साहस की कितनी आवश्यकता है। बता दें कि पिछले एक वर्ष में सोलन पुलिस सैकड़ों नशा तस्करों और नशा करने वों को सलाखों के पीछे पहुंचा चूका है जिसमे सबसे बड़ी कामयाबी सिंथेटिक ड्रग के खिलाफ है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example