Bahara University Ragging Case: बाहरा यूनिवर्सिटी में जूनियर छात्र की रैगिंग मामले में पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 5 आरोपी छात्रों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। अभी तक की जाँच में बहारा युनिवर्सिटी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही समाने आई है। बता दें कि छात्रों के के हॉस्टल कैंपस में नशे की वस्तुए ले जाना और छात्रओं से रैगिंग की घटना ने युनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है।
इस मामले (Bahara University Ragging Case) में युनिवर्सिटी प्रबंधन पर भी कोई कार्रवाई होगी इस पर अभी सस्पेंश बरकरार है। लेकिन हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हो क्योंकि अभी भी मामले की जाँच चल रही है।
इस मामले से जुडी जाँच को लेकर एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी दी है कि Bahara University Ragging Case में अभी तक हुई जाँच के दौरान पाया गया है कि हॉस्टल कैंपस में अनुशासन बनाये रखने हेतू जो गाईडलाईन है, उनका बाहरा युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा था, जिसमें हॉस्टल के वार्डन की जिम्मेवारियाँ शामिल हैं। हॉस्टल वार्डन पूर्ण चंद द्वारा लापरवाही बरतने के परिणामस्वरूप बाहरा यूनिवर्सिटी में यह घटना घटित हुई।
