Republic Day 2025: नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा तथा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर अदम्य साहस और अपनी जान की परवाह न कर उच्च मानवीय संवेदना के प्रदर्शन के लिए रितिक चौहान को सम्मानित किया।
