नवीन । कुमारहट्टी
Solan News:यूको बैंक कुमारहट्टी में शनिवार को अपना 82 वां स्थापना दिवस अपने ग्राहकों व स्टाफ के साथ धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक के रिटायर्ड वरिष्ठ प्रबंधक, सी. एल. कौशल, व यूको बैंक कुमरहट्टी के वर्तमान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विक्रम ठाकुर ने, केक काटकर बैंक का जन्मदिन मनाया। इस आयोजन में बैंक द्वारा, स्थानीय व्यापारियों, व अपने सभी ग्राहकों को आमंत्रित किया गया था। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, विक्रम ठाकुर ने बताया कि, यूको बैंक लगातार नहीं ऊंचाइयों को छू रहा है। बैंक ने अनेक प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल रहकर, नए आयाम स्थापित किए हैं। विक्रम ठाकुर ने इस अवसर पर सभी ग्राहकों को, बैंक की वर्षगांठ के अवसर पर बधाई देते हुए, सभी का धन्यवाद किया।बैंक द्वारा सभी लोगों के लिए, जलपान का भी प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर, स्थानीय व्यापार मंडल के प्रधान अशोक सूद, संदीप अग्रवाल, ब्रिज कपिल,बलबीर वर्मा, नवीन सूद,नरेश गर्ग,ज्ञान अग्रवाल,बबलू,रमेश अग्रवाल, अजय ठाकुर,रोशन लाल गर्ग, देवेंद्र गुप्ता, सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे। वहीं यूको बैंक कुमारहट्टी के सहायक मैनेजर अजय ठाकुर, निवेदिता ठाकुर, नीरज शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजकुमार, साक्षी,संगीता, ममता, व अन्य गाने मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Solan News : यूको बैंक कुमारहट्टी ने, 82वां स्थापना दिवस मनाया
- Advertisement -