Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चमों पंचायत प्रधान व पदाधिकारियों की मनमानी की शिकायत लेकर एसडीएम कसौली के पास पहुंचे ग्रामीण

कसौली।
जिला सोलन के विकास खंड धर्म पुर की ग्राम पंचायत चमों के कुछ लोग पंचायत प्रधान व पदाधिकारियों की मनमानी की शिकायत लेकर एसडीएम कसौली के पास पहुंचे तथा एसडीएम कसौली को शिकायत पत्र सौंपा। पंचायत चमों के लोगों ने बताया कि गत दिनों हुई पंचायत की ग्राम सभा में गरीब परिवारों के नाम गलत तरीके से बीपीएल सूची से काट दिए गये है जबकि उन लोगों की नाम काटने की सहमती नहीं ली गई है ।

गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत प्रधान से कहा कि चयन ठीक नहीं हुआ तो प्रधान ने बोला कि यह ठीक है जबकि प्रधान का रवैया लोगों से भी ठीक नहीं रहा । जबकि इनके परिवारों की आर्थिक समीक्षा भी नहीं की गई। चमों पंचायत के गांव सानणा के तुलाराम,भीमदत, ब्लाऊ के मानदत,गाईघाट के बलदेव, जोहड़ी गांव की रामकली, ओयल गांव की बिमला,व नरेन्द्र कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई की पंचायत पदाधिकारियों की मनमानी के कारण हमारे साथ अन्याय हो रहा है ।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू : जनमंच में कुछ समस्याओं पर भिड़े दो गुट - पुलिस ने सम्भाला स्थिति को

हमारे परिवार व आर्थिक स्थिति को देखकर हमारे नाम बीपीएल में रखे जाएं। एसडीएम कसौली ने ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ धर्मपुर से छानबीन करने को कहा है । चमों पंचायत के प्रधान गुलशन ठाकुर ने इस विषय पर कहा कि पंचायत में ग्राम सभा चर्चा के दौरान नाम बदले गए हैं ।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment