Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

परवाणू: पानी के बढे शुल्क को लेकर हिमुडा को सौंपा ज्ञापन, कहा नहीं दे सकते इतना शुल्क

पानी के बढे शुल्क को लेकर सेक्टर चार वासियो ने हिमुडा को सौंप ज्ञापन - नहीं दे सकते इतना शुल्क पार्षद रंजीत ठाकुर के अध्यक्षता मे नागरवासियों ने बताई अपनी समस्याएं अमित ठाकुर | परवाणू परवाणू मैं हिमुडा द्वारा निर्धारित किये गए पानी के शुल्क को लेकर परवाणू सेक्टर -4 निवासियों ने हिमुडा को समस्या के निवारण हेतु ज्ञापन सौंपा । यह ज्ञापन भाजपा नेता व् वार्ड सात से पार्षद रंजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया जिसमे जिला परिषद् सदस्य दर्पणा ठाकुर भी मौजूद रही । ज्ञापन मैं नगर वासियों ने पानी के बढे हुए रेट को लेकर हिमुडा के अधिशासी अभ्यंता राजेश ठाकुर को अपनी पानी से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाया । भाजपा नेता व् पार्षद रंजीत ठाकुर ने बताया के हिमुडा पानी के जो रेट वसूलता है वह बहुत अधिक है यहां तक की पंचकूला जैसे विकसित शहर मैं भी पानी का इतना रेट नहीं है जितना परवाणू वासियों से हिमुडा वसूल करती है । रंजीत ठाकुर ने इस बारे स्थानीय निवासियों व् वार्ड सात के लोगों को साथ लेकट हिमुडा के अधिशासी अभ्यंता राजेश ठाकुर से समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की और जल्द ही निवासियों की इस समस्या के निवारण हेतु अपील की । रंजीत ठाकुर ने गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या बारे भी अधिशासी अभ्यंता राजेश ठाकुर को अवगत करवाया । उपरोक्त कार्यक्रम मैं भाजपा नेता व् पार्षद रंजीत ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य दर्पणा ठाकुर, पवन शर्मा, राजन रोशन, पियूष वैद, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भाटिया, भाजपा नेता सुरिदर संदल,  विजय शर्मा, प्रकाश वर्मा, अश्वनी डोगरा, सुनील, अमित कुमार, दिनेश कुमार, चुन्नी लाल व् अन्य नगर वासी मौजूद रहे । बॉक्स "हिमुडा के अधिशासी अभ्यंता राजेश ठाकुर ने बताया की अभी जो शुल्क हिमुडा चार्ज करता है वह 20000 लिटर तक 1 यूनिट याने 1000 लिटर का लगभग 18.44/- पैसे है व हर वर्ष नियमानुसार इसमे 10% बढ़ोतरी करने का प्रावधान है जो की अप्रेल माह मे होना है | नगरवासियों ने अपनी समस्या हमारे समक्ष रखी है जिस बारे उचाधिकारियों व सरकार से पानी के दाम को लेकर अवश्य चर्चा की जायेगी व इसमे जी भी संभव होगा व किया जायेगा |" राजेश ठाकुर - अधिशासी अभ्यंता - हिमुडा परवाणू

परवाणू।
परवाणू में हिमुडा द्वारा निर्धारित किये गए पानी के शुल्क को लेकर परवाणू सेक्टर -4 निवासियों ने हिमुडा को समस्या के निवारण हेतु ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन भाजपा नेता व वार्ड सात से पार्षद रंजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सौंपा गया जिसमे जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर भी मौजूद रही।

ज्ञापन में नगर वासियों ने पानी के बढे हुए रेट को लेकर हिमुडा के अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर को अपनी पानी से सम्बंधित समस्याओं से अवगत करवाया । भाजपा नेता व पार्षद रंजीत ठाकुर ने बताया के हिमुडा पानी के जो रेट वसूलता है वह बहुत अधिक है यहां तक की पंचकूला जैसे विकसित शहर में भी पानी का इतना रेट नहीं है जितना परवाणू वासियों से हिमुडा वसूल करती है।

इसे भी पढ़ें:  राज्यपाल ने शामती में भारी वर्षा से हुई क्षति का लिया जायज़ा

रंजीत ठाकुर ने इस बारे स्थानीय निवासियों व वार्ड सात के लोगों को साथ लेकट हिमुडा के अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर से समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की और जल्द ही निवासियों की इस समस्या के निवारण हेतु अपील की। रंजीत ठाकुर ने गर्मियों में होने वाली पानी की समस्या बारे भी अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर को अवगत करवाया।

इस दौरान भाजपा नेता व पार्षद रंजीत ठाकुर, जिला परिषद् सदस्य दर्पणा ठाकुर, पवन शर्मा, राजन रोशन, पियूष वैद, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश भाटिया, भाजपा नेता सुरिदर संदल,  विजय शर्मा, प्रकाश वर्मा, अश्वनी डोगरा, सुनील, अमित कुमार, दिनेश कुमार, चुन्नी लाल व् अन्य नगर वासी मौजूद रहे ।

इसे भी पढ़ें:  Baddi Police की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 किलो चूरा-पोस्त के साथ 50 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार!

“हिमुडा के अधिशासी अभियंता राजेश ठाकुर ने बताया की अभी जो शुल्क हिमुडा चार्ज करता है वह 20000 लीटर तक 1 यूनिट यानि 1000 लिटर का लगभग 18.44/- पैसे है व हर वर्ष नियमानुसार इसमे 10% बढ़ोतरी करने का प्रावधान है जो कि अप्रैल माह में होना है। नगरवासियों ने अपनी समस्या हमारे समक्ष रखी है जिस बारे उच्च अधिकारियों व सरकार से पानी के दाम को लेकर अवश्यक चर्चा की जायेगी व इसमे जो भी संभव होगा व किया जायेगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment