Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘अगर मैं सूर्या को गेंदबाजी…’, धमाकेदार जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच शनिवार को राजकोट में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की खतरनाक बल्लेबाजी देख क्रिकेटप्रेमियों के रौंगटे खड़े हो गए। तीसरे और निर्णायक मैच में भारत ने 91 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 7 चौके-9 छक्के ठोक 219.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 112 रन जड़े। ये टी 20 करियर में उनकी तीसरी सेंचुरी थी। अब वह बस रोहित शर्मा के 4 शतक के रिकॉर्ड से महज 1 शतक दूर हैं।

इसे भी पढ़ें:  अहमदाबाद टेस्ट को घर बैठे फ्री में ऐसे देखें लाइव

सूर्या हर पारी में आश्चर्यचकित करता रहा रहा है

इस शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- सूर्या हर पारी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को आश्चर्यचकित करता रहा है। वह बस हमें बता रहा है कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं उसे गेंदबाजी कर रहा होता, तो उसकी बल्लेबाजी देखकर मुझे खुद निराशा होती। पांड्या ने राहुल त्रिपाठी का खास जिक्र करते हुए कहा- गेंद कुछ कर रही थी, लेकिन उन्होंने गजब का इरादा दिखाया, फिर स्काई ने अपना काम किया। आपको उसे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है, वह जानता है कि उसे क्या करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम बात करते हैं लेकिन अक्सर नहीं क्योंकि वह जानता है कि क्या करना है।

मुझे अक्षर पटेल पर गर्व है

अक्षर पटेल के बारे में हार्दिक ने कहा- जिस तरह से वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा है और हिट कर रहा है, उससे मुझे उस पर गर्व है। इससे उन्हें और टीम को भी काफी आत्मविश्वास मिलेगा। कप्तान के रूप में मेरे जीवन का मकसद यही रहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों का साथ दूं। ये भारत के सबसे बेहतरीन टी20 क्रिकेटर हैं और इसलिए हम यहां पर हैं। इस प्रारूप में संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है। हम खिलाड़ियों का सही तरीके से समर्थन कर रहे हैं। सीरीज में हम जिस तरह से खेले वह सुखद है, हमने दूसरे गेम में अपना 50 प्रतिशत भी खेल नहीं खेला, लेकिन फिर भी हमने अच्छा संघर्ष किया।

इसे भी पढ़ें:  19 साल की उम्र में Naseem Shah ने बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड, पीछे रह गए कई दिग्गज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment