Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अनोखा Cricket टूर्नामेंट! धोती-कुर्ते में कर्म कांडी ब्राह्मण खेल रहे क्रिकेट, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

[ad_1]

Cricket News: विपिन श्रीवास्तव। किक्रेट मैच तो आपने कई देखे होंगे,अंग्रेजी हिंदी में कमेंट्री और जर्सी पहने पिच पर खिलाड़ियों को देखा होगा। लेकिन आपने कभी ऐसा क्रिकेट मैच देखा है, जिसमें खिलाड़ी बाकायदा धोती कुर्ता में चौके छक्के लगा रहे हों और कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर संस्कृत में कमेंट्री कर रहे हैं, शायद नहीं, लेकिन कुछ ऐसा ही क्रिक्रेट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेली जा रही है।

धोती कुर्ते में क्रिकेट और संस्कृति में कमेंट्री

ये वो ही किक्रेट है, जो आप हम अब तक रंग बिरंगी जर्सी किट पहने खिलाड़ियों और अंग्रेजी हिंदी में कमेंट्री के साथ देखते रहे हैं, लेकिन भोपाल में आपके क्रिकेट का संस्कृत रंग नजर आ रहा है। टूर्नामेंट में पिच पर खिलाड़ी अपनी ड्रेस की जगह धोती-कुर्ता में कमेंट्री संस्कृति में और मैच की शुरुआत टॉस करते वक्त वैदिक उच्चारण और स्वस्तिवाचन से की जा रही है। यानि पूरा क्रिकेट ही बदल गया है।

इसे भी पढ़ें:  चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का मेगा इवेंट, एक साथ दिखेंगे विराट,डी विलियर्स और क्रिस गेल

भोपाल में चल रहा महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट

भोपाल में बुधवार से शुरू हो चुके महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बीजेपी खेल प्रकोष्ठ की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई है। जो 6 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भोपाल, रायसेन, उज्जैन, सीहोर समेत मध्य प्रदेश की 12 शहरों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें सभी पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मण ही क्रिकेट खेल रहे हैं।

जानिए इस टूर्नामेंट का उद्देश्य

खास बात यह है कि मैच की कमेंट्री संस्कृति में हो रहा है तो संस्कृत के शब्दों को भी बकायदा अंग्रेजी के शब्दों से अनुवाद किया गया है। ताकि खिलाड़ी इसे आसानी से समझ सकें। इसे लेकर आयोजन समिति का कहना है कि विदेशों में यह तय कर दिया गया है कि टीशर्ट और लोअर पहन कर ही क्रिकेट खेला जाएगा और हर देश के खिलाड़ी इसी ड्रेस में नजर आते हैं। लेकिन भारतीय परिधानों में भी हमारे देश में योद्धा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Natasa Stankovic-Hardik Pandya Wedding Again: नताशा के साथ दुबारा शादी करेंगे हार्दिक, इस खास दिन लेंगे सात फेरे

आयोजक श्रवण मिश्रा का कहना है कि हमारा देश मलखंब का देश है और उसमें विदेशी कपड़े नहीं पहने जाते हैं। संस्कृति पर गर्व करने उद्देश्य से ही महर्षि कप का आयोजन किया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी कराया जाएगा। महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम को 21 हजार रूपए और ट्रॉफी इनाम में दिए जाएंगे। उपविजेता टीम को 11 हजार नगद और ट्रॉफी मिलेगी। जो टीम तीसरा स्थान हासिल करेगी उसे 5100 रुपए इनाम में दिए जाएंगे। बहरहाल क्रिकेट खेलने और देखने का ये अनूठा तरीका दिलचस्प है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment