Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अय्यर की जगह सिलेक्ट हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज…कोहली के साथ लगाए थे लंबे-लंबे छक्के, फिर मचाएगा धमाल?

[ad_1]

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि अय्यर की जगए एक धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री टीम में हुई है, जिसने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है।

रजत पाटीदार को मिली टीम में एंट्री

श्रेयस अय्यर की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रजत पाटीदार को जगह मिली है। रजत ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि रणजी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली है।

शानदार फॉर्म में पाटीदार

खास बात यह है कि मध्य प्रदेश का यह शानदार बल्लेबाज इन दिनों जबर्दस्त लय में हैं, उन्होंने इस साल उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछली 10 पारियों में 368 रन बनाए थे, इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।

इसे भी पढ़ें:  शोएब अख्तर बोले- ‘Virat Kohli को अब टी 20 से संन्यास लेना चाहिए’…बताई ये बड़ी वजह

IPL में धमाल मचाता है पाटीदार का बल्ला

वहीं आईपीएल में बैंगलुरु की तरफ से खेलते हुए रजत पाटीदार का बल्ला सबसे ज्यादा धमाल मचाता है। पाटीदार पिछले साल 12 मैच खेलते हुए 11 पारियों में 40.4 की औसत से 404 रन बनाए हैं, जिसमें उन्हें प्लेऑफ में शानदार शतक भी बनाया था, इस दौरान विराट कोहली उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, इस पारी के बाद विराट ने भी पाटीदार की जमकर तारीफ की थी। ऐसे में अब उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रजत पाटीदार , विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव।

इसे भी पढ़ें:  महाकाल मंदिर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, Suryakumar Yadav ने की Rishabh Pant के ठीक होने की कामना, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल