Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आरसीबी को सबसे बड़ा झटका, 55.50 की एवरेज वाले बल्लेबाज पर मंडराया खतरा

[ad_1]

नई दिल्ली: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इससे पहले कई टीमों को बड़े झटके लग रहे हैं। कई टीमों के खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो चोट के चलते बाहर हो गए तो वहीं अब खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार कम से कम सीजन के पहले हिस्से में मौजूद नहीं रहेंगे। पाटीदार का एड़ी की चोट के कारण आगामी सीजन के लिए कम से कम पहले भाग में खेलना संदिग्ध है। वह फिलहाल बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: दिल्ली में फिर दहाड़ेगी स्पिन, पिच देखकर क्यों हंसने लगे सर रविंद्र जडेजा

अगले तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की खबर के अनुसार, पाटीदार को अगले तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। उनके एमआरआई स्कैन के बाद ही पता चल सकेगा कि वे आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं। कैंप में शामिल होने से पहले उन्हें चोट लग गई थी। रॉयल चैलेंजर्स के साथ जुड़ने से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी।

55.50 की एवरेज से जड़े थे 333 रन

पाटीदार की अनुपस्थिति आरसीबी के लिए सिरदर्द बन सकती है। पिछले साल उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 मैचों में 55.50 की एवरेज से 333 रन जड़े थे। जिसमें 112 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी। पाटीदार को पिछले साल की मेगा नीलामी में नहीं चुना गया था, लेकिन विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद सीजन के बीच में वह रिप्लेसमेंट के रूप में आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें:  बिहार के युवा बल्लेबाज Vaibhav Suryavanshi को BCCI देगा खास कोचिंग का मौका

जोश हेजलवुड के खेलने पर भी संदेह

पाटीदार ने डु प्लेसिस और कोहली के बाद रॉयल चैलेंजर्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीजन खत्म किया। उन्होंने 152.75 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मध्य प्रदेश के साथ खिताब जीतने वाले रणजी ट्रॉफी अभियान में शानदार वापसी के साथ-साथ उन्होंने भारत की एकदिवसीय टीम में भी जगह बनाई। आरसीबी के जोश हेजलवुड के खेलने पर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज वर्तमान में अकिलिस टेंडोनाइटिस से उबर रहे हैं। हेजलवुड की फिटनेस पर नजर रखी जा रही है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment