Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या रवींद्र जडेजा ने बॉल के साथ की छेड़छाड़ या हटाई मिट्टी? माइकल वॉन और टिम पेन ने उठाए सवाल

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। पहली ईनिंग में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ढेर कर दिया। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, वहीं अश्विन ने 3 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला। जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49, स्टीव स्मिथ को 37, मेट रेनशॉ को डक, पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 और टॉड मर्फी को डक पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

टिम पेन और माइकल वॉन ने उठाए सवाल

हालांकि इस दौरान एक वाकये ने क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा छेड़ दी है। जडेजा की गेंदबाजी पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया, पूर्व कप्तान टिम पेन और माइकल वॉन ने सवाल उठा दिए हैं। दरअसल, फॉक्स क्रिकेट ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोहम्मद सिराज से बातचीत कर उनके हाथ से कुछ लेते हैं फिर बॉल पर उंगुलियां फेरने लगते हैं। अब तक ये तो कंफर्म नहीं हुआ है कि वे बॉल के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं या फिर मिट्टी हटा रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और विदेशी क्रिकेटर टेंपरिंग का मुद्दा उठाने लग गए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा- वह अपनी घूमती हुई उंगली में क्या लगा रहा है ? ऐसा कभी नहीं देखा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने फॉक्स क्रिकेट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- दिलचस्प। जडेजा का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

क्या है नियम?

नियम 42.3 के अनुसार खिलाड़ियों को गेंद को जमीन पर रगड़ने, उसकी सीम या सतह के साथ छेड़छाड़ करने या किसी ऐसे उपकरण का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया जाता है जो गेंद की स्थिति को बदल सकता है। ऐसा करना जिससे गेंदबाज या टीम को अनुचित लाभ मिल सके। नियम के तहत गेंद को कृत्रिम पदार्थ के उपयोग के बिना पॉलिश किया जा सकता है, गीले होने पर एक तौलिया से सुखाया जा सकता है। इसमें से मिट्टी को भी हटाया जा सकता है।
गेंद को जमीन पर रगड़ना, नाखून या अन्य नुकीली चीज से रगड़ना या गेंद की सीम के साथ छेड़छाड़ करना अनुचित है।

इसे भी पढ़ें:  जादूगर हैं R अश्विन, Cummins को झकाया फिर चौंकाया और आखिर में फंसाया, देखें video

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

क्रिकेट के इतिहास में गेंद से छेड़खानी के आरोपों पर कई घटनाएं हुई हैं। 1976-77 में जॉन लीवर वैसलीन मामला सामने आया था। 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ माइकल एथर्टन का यह स्वीकार करना कि उन्होंने गेंद को ट्रीट करने के लिए छेड़छाड़ की थी। सबसे कुख्यात मामले में 2006 का ओवल टेस्ट है, जब पाकिस्तान ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के बाद मैच खेलने से मना कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे मैच में कैमरन बेनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। बैनक्रॉफ्ट के हाथ में टेप था जिससे वह गेंद की सतह को खराब कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में मिली हार के बाद स्वीकार किया कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए टीम ने जान-बूझकर गेंद से छेड़छाड़ की थी। ये उनकी टीम के गेम-प्लान का हिस्सा था।

इसे भी पढ़ें:  फिल्मों के बॉयकॉट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल और दिग्गज खिलाड़ियों के ट्वीट पर आधारत है। न्यूज 24 जडेजा की बॉल टेंपरिंग की पुष्टि नहीं करता।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल