Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

क्या WTC Final की तैयारियों में बाधा बनेगा IPL 2023? जानें कोच राहुल द्रविड़ का जवाब

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम ने जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर दिया है। इसका फाइनल 9 जून 2023 को ओवल में आयोजित किया जाएगा।

भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। इस खिताबी मुकाबले के लिए जहां ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम पहले से ही तैयारी शुरू कर देगी वहीं टीम इंडिया के लिए ये मुश्किल साबित होगा क्योंकि भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल में वयस्त होंगे। ऐसे में दोनों टूर्नामेंट के बीच सिर्फ 9 दिन का गैप भारत की तैयारियों पर क्या भारी पड़ेगा। इसे लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Gaslight Trailer: मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर है सारा अली खान की फिल्म ‘गैसलाइट’, सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज

आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप को लेकर द्रविड़ ने कही ये बात

दरअसल अहमदाबाद टेस्ट के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया। इसमें कोच से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल के बीच कम गैप को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर द्रविड़ ने भी चिंता जताई है और इसके बारे में जल्द ही विचार करने की बात कही है।

द्रविड़ ने कहा है कि ‘हमने लंच के समय डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मैं चीजें स्पष्ट होने से पहले कुछ कहने से बचता हूं। हम इसका जश्न मनाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले आईपीएल का फाइनल है। हम इसके बारे में सोचेंगे।’

इसे भी पढ़ें:  टिटास साधू ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, एक्शन मोड में रह गई बल्लेबाज, देखें वीडियो

भारतीय टीम ने दबाव में किया शानदार परफॉर्म

वहीं इस चर्चा के दौरान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी खूब तारीफ की और कहा कि- ‘जब भी हम पर दबाव हावी हुआ हमने सटीक तरीके से जवाब दिया। इस टीम को कोचिंग देने के संबंध में यह एक खुशी की बात है।’ हालांकि टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment