Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जडेजा ने निभाया वादा, ‘गुरु ज्ञान’ लेकर ऑस्ट्रेलिया लौटे मैथ्यू कुहनेमैन

[ad_1]

IND vs AUS:  भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नए गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमैन ने प्रभावित किया। सीरीज में डेब्यू करने वाले स्पिनर ने भारत में काफी सिखा। ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को रवींद्र जडेजा से गुरु ज्ञान मिला है।

जडेजा ने दिया गुरु ज्ञान

मैथ्यू कुहनेमैन ने कहा है कि उन्हें स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से इस कौशल को लेकर ‘कुछ शानदार गुर’ सीखने को मिले हैं। कुहनेमैन ने कहा कि जडेजा ने अपना वादा निभाया और रविवार को अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के साथ भारत के सीरीज 2-1 से जीतने के बाद 15 मिनट तक प्रत्येक पहलू पर बात की।

इसे भी पढ़ें:  वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023: Neeraj Chopra ने फिर लहराया भारत का परचम

अहमदाबाद मैच के बाद हुई लंबी बातचीत

कुह्नेमन ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस के साथ बात कि और बताया कि जडेजा के साथ यह बातचीत 15 मिनट तक चली। उन्होंने मुझे कुछ अहम टिप्स दी। हमने स्पिन गेंदबाजी के बारे में बहुत कुछ बातें की। नाथन लायन ने मुझे उनसे मिलवाया। जडेजा नाथन, टोड और मेरी गेंदबाजी से काफी प्रभावित थे। उन्होंने अगली बार भारतीय उपमहाद्वीप में गेंदबाजी के विषय में मुझे कुछ अच्छी सलाहें दीं और कुछ टिप्स ऐसी भी थी जो ऑस्ट्रेलिया में भी मददगार हो सकती हैं।

बता दें कि कुहनेमैन ने अपने फेवरेट प्लेयर यानी रवींद्र जडेजा से कुछ टिप्स मांगे थे। तब जडेजा ने उन्हें कहा था कि सीरीज खत्म होने के बाद ही वह खुलकर बात करेंगे। ऐसे में जब अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट खत्म हुआ तो इसके ठीक बाद जडेजा और कुह्नेमन के बीच देर तक बातचीत हुई।

इसे भी पढ़ें:  'वे अच्छे बल्लेबाज लेकिन..' Rohit Sharma को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment