Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जीत की हैट्रिक दर्ज करने गुजरात के खिलाफ उतरेगी दिल्ली की टीम, यहां देख सकेंगे लाइव

[ad_1]

WPL 2023,DC vs GG: मुंबई में खेले जा रहे वुंमेंस प्रीमियर लीग में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम को 7:30 बजे होगी और इसे आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आगे बढ़ रही है। टीम को पांच मैचों में से 4 में जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली 8 अंक और +1.887 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, दिल्ली के सामने गुजरात जाएंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। गुजरात को पांच मुकाबले में से सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात इस मैच में वापसी के लिए उतरेगी।

इसे भी पढ़ें:  बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन को रौंदा, बटलर सेना का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की थी विशाल जीत

ये दोनों टीमें वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 में इससे पहले 1 मैच में भिड़ चुकी हैं, जिसमें दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की थी।डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे। छोटे से लक्ष्य को दिल्ली ने शफाली के अर्धशतक की मदद से जीत लिया था।

WPL 2023 DC vs GG Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।

WPL 2023 DC vs GG Live Streaming: मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाएंट्स के बीच मैच मोबाइल पर फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  ‘बहुत दूर जाएगा ये खिलाड़ी’…इस छोटे से बच्चे ने उड़ाए आकाश चोपड़ा के होश, देखें वीडियो

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment