Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका…करना होगा ये काम

[ad_1]

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाना है। इस इस सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। अगर भारत न्यूजीलैंड को दूसरा और तीसरा वनडे हरा देती है तो वनडे में दुनिया की नंबर वन टीम बन जाएगी। फिलहाल न्यूजीलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन है, जबकि भारत चौथे नंबर पर है।

गणित पर नजर डालें तो अगर टीम इंडिया मौजूदा सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने में कामयाब होती है तो वो दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम का ताज अपने नाम कर लेगी।

इस तरह वनडे में नबर वन बन सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने हाल में श्रीलंका को हराकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में 110 रैंकिंग प्वाइंट हासिल करते हुए चौथा स्थान हासिल किया था। अब अगर भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करता है तो वह 114 अंकों के साथ कीवी टीम से आगे निकल जाएगी। वहीं निगेटिव अंकों के कारण न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर आ जाएगा। इस तरह भारत नंबर वन वनडे टीम बन सकती है।

इसे भी पढ़ें:  छठवें दिन फिल्म की कमाई में आई गिरावट

तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मौका

टीम इंडिया पहले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर 1 पर काबिज है। अब अगर भारत न्यूजीलैंड को वनडे में क्लीन स्वीप करती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ को टेस्ट सीरीज में 1-0 या फिर 3-1 से जीत दर्ज कर लेती है तो तीनों फॉर्मेट में भारत नंबर वन टीम बन सकती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं होगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (ND vs NZ Records)

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंतिहास में अब तक वनडे में 114 बार आमने-सामने हुई है। इनमें से टीम इंडिया ने 56, जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे जीते हैं। 7 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकला, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर 26 जबकि, कीवी टीम ने भी अपने घर पर 26 वनडे जीते हैं।

इसे भी पढ़ें:  'मुंबई और चेन्नई के बाद हमनें सबसे ज्यादा बार किया है क्वालिफाई' विशाल जीत के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल