Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टी20 विश्व कप को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, हम केवल इस बारे में सोचते हैं…

[ad_1]

Team India: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम पहला टी-20 अंडर-19 विश्वकप जीत चुकी है, जिसके बाद से ही भारत में उत्साह है। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने भी अपनी जूनियर टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। जबकि फरवरी में शुरू होने जा रहा महिला टी-20 विश्वकप को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

हम केवल अपने खेल पर सोचते हैं

हरमनप्रीत कौर ने एक शो में कहा कि ‘ विश्वकप से पहले अब हम बहुत सी चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं, यह कैसे काम करेगा या नहीं करेगा। हम केवल इस बारे में सोचते हैं कि हम इसे कर सकते हैं या नहीं और हमें लगता है कि हम हर दिन 1 प्रतिशत भी सुधार कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़ें:  MC Stan Bigg Boss 16 Winner: रैपर ने मारी बाजी, टीवी के धुरंधरों को पछाड़ जीती ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी

हमारे पास पर्याप्त समय हैं

कप्तान हरमन ने कहा कि ‘पिछले कुछ सालों से हम यात्रा कर रहे हैं। इसलिए हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन हाल ही में, हमारे पास बैंगलोर में एक कैंप था, जहां अभ्यास बेहतर कर पाए थे। हमने कुछ क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया था, जिस पर हम काम करना चाहते थे। इससे पहले, हमारे पास त्रिकोणीय श्रृंखला है और हमारे पास उन परिस्थितियों में व्यवस्थित होने के लिए पर्याप्त समय होगा। इसलिए हम बेहतर से बेहतर करने की सोचते हैं।’

फरवरी में शुरू हो रहा है महिला टी-20 विश्वकप

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। यह तीसरी बार होगा, जब हरमनप्रीत 2018 और 2020 के सीजनों के बाद टी20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करेंगी, जिसमें टीम भारतीय टीम सेमीफाइनलिस्ट और उपविजेता के रूप में थी। लेकिन इस बार टीम इंडिया खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

इसे भी पढ़ें:  TJMM Box Office Collection Day 15: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर फिर उड़ाया गर्दा, 15वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment