Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तस्कीन अहमद ने ठोक डाला कर्रा छक्का, 101 मीटर दूर जा गिरी बॉल, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शनिवार को सिलहट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में तस्कीन अहमद ने कर्रा छक्का ठोक गदर मचा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की ओर से शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय और मुशफिकुर रहीम की धमाकेदार पारियों के बाद तस्कीन अहमद पर भी तूफानी बल्लेबाजी का खुमार चढ़ा और उन्होंने 101 मीटर का छक्का ठोक दंग कर दिया।

गेंदबाज भी रह गया दंग

ये नजारा 47वें ओवर में देखने को मिला। मार्क अडैर की गेंद पर तस्कीन ने घुटने मोड़े और डीप कवर पॉइंट की ओर करारा छक्का ठोक डाला। ये छक्का देख गेंदबाज मार्क अडैर भी दंग रह गए। हालांकि तस्कीन इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और ग्राहम हूम की गेंद पर मार्क अडैर के हाथों कैच पकड़े गए। वह 11 रन बनाकर आउट हो गए।

तौहीद हृदय की शानदार बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन जड़े। इसमें डेब्यू करने वाले बल्लेबाज तौहीद हृदय ने 85 गेंदों में 8 चौके-2 छक्के ठोक 92 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 93 और मुशफिकुर रहीम ने 44 रनों की शानदार पारी खेली।

इसे भी पढ़ें:  ICC World Cup 2023:  5 मैच..... 5 जीत.... भारतीय ड्रेसिंग रूम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर 5 बेस्ट फील्डर गोल्ड मेडल

कैसी मापी जाती है छक्के की लंबाई

पूरे मैदान की इंच से इंच की दूरी विकेट के दोनों सिरों से मापी जाती है। जब कोई बल्लेबाज गेंद को छक्के के लिए हिट करता है, तो बल्ले से लगने के बाद उसकी दूरी को स्पाइडर कैम से रिकॉर्ड किया जाता है। इसके बाद बॉल जहां गिरती है उस सटीक बिंदु तक ट्रैक किया जाता है। इसके बाद छक्के की दूरी बताई जाती है।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment