Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्ली में जोरदार है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया तोड़ पाएगी 36 साल का रिकॉर्ड

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गॉवस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मुकाबला जीतकर उत्साहित है। जबकि दिल्ली का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के लिए खुश करने वाला है। जबकि यह रिकॉर्ड कंगारू टीम की टेंशन बढ़ा रहा है।

दिल्ली में 36 साल से नहीं हारी इंडिया

दिल्ली में भारतीय टीम टेस्ट में पिछले 36 सालों से कोई मैच नहीं हारी है। दिल्ली में टीम इंडिया का तक एकतरफा सिक्का चलता है। 2017 में इंडिया और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला गया था।

इसे भी पढ़ें:  IND vs NZ: सुंदर को Allen ने मारा करारा छक्का, अगली ही गेंद पर सूर्या ने लपका शानदार कैच, VIDEO

जिसमें दिल्ली के लोकल बॉय और टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली ने शानदार 243 रनों की पारी खेली थी। हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ हुआ था।

दिल्ली टीम इंडिया का रिकॉर्ड

दिल्ली में अब तक 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिनमें से 13 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 1987 में भारत आखिरी बार इस मैदान में वेस्टइंडीज से हारी थी। उसके बाद से भारत ने यहां कोई मैच नहीं हारा है।

स्पिनरों को मिलेगी मदद

नागपुर में भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पानी भरते हुए नजर आए थे। जबकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। क्योंकि यहां की पिच काली मिट्टी से बनी है, जिस पर गेंद ज्यादा बाउंस होती है।

इसे भी पढ़ें:  Pathaan Trailer: विवादों के बीच पठान का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख-दीपिका पर आया जोरदार रिएक्शन

जडेजा-अश्विन मचाएंगे धमाल 

ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो फिर एक बार रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल का जलवा देखने को मिल सकता है। जबकि कंगारू बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल