Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव के मन में क्या चल रहा था, कर दिया खुलासा

[ad_1]

IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया दूसरा टी-20 बेहद लो स्कोरिंग मैच रहा। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए महज 99 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए 100 रन बनाने में भारतीय टीम को आखिरी ओवर तक जाना पड़ा। हालांकि टीम के स्टॉर प्लेयर सूर्यकुमार यादव ने भारत को जीत दिला दी। अब सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया कि बैटिंग करते वक्त उनके मन में क्या चल रहा था।

खुद पर भरोसा था

मैच में सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 32 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की साझेदारी कर भारत को 100 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। मैच के बाद सूर्या ने कहा कि ‘उन्हें खुद पर भरोसा था कि वे अंत तक क्रीज पर टिके रहे और तो आखिरी ओवर में भारत को जिताएंगे। मैं एक स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर था कि यह खेलने के लिए एक कठिन विकेट है और किसी के लिए आखिरी तक खेलना महत्वपूर्ण था। छोटी साझेदारी बनाना और परिस्थितियों के अनुकूल होना भी उतना ही महत्वपूर्ण था।’

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: ‘मैं आजकल काफी घबराया हुआ हूं’…जानिए अश्विन ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

यह खुलकर खेलने वाली पिच नहीं थी

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘ मुझे पता था कि मैं जिस पिच पर खुलकर खेलता हूं, यह उससे बिल्कुल अलग पिच थी। मुझे विश्वास था कि अगर मैं आखिरी ओवर तक टिके रहा, तो मैं आखिरी ओवर में भी मैच जीत सकता हूं। जब हार्दिक आए, तो हमने बातचीत की और मैच को अंत तक ले जाने की योजना बनाई।’

आखिरी दो गेंदों पर तीन रनों के दबाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, हम मैच जीतने के लिए काफी आश्वस्त थे और हार्दिक और मैं बातचीत कर रहे थे कि अगर हममें से कोई बड़ा हिट लगता है, तो मैच हमारा होगा। हम घबराए नहीं और हार्दिक के साथ बातचीत बहुत महत्वपूर्ण थी। फिर हमने वहीं किया जो हमने प्लान किया था और नतीजा हमारे पक्ष में आया।’

इसे भी पढ़ें:  Hatcher का आया तूफान, मारा ऐसा बोल्ड हवा में उड़ गया स्टंप, देखें Video

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी-20 बेहद कम स्कोर का था, पूरे मैच में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक भी छक्का नहीं लगाया। लेकिन मैच में भारतीय टीम को भी 100 रनों का लक्ष्य हासिल करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान भारत के चार विकेट भी गिर गए थे।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment