Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘पक्षपात…,’ KL Rahul के सलेक्शन पर वेंकटेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीत लिया हो, लेकिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म चर्चा का विषय बन गया है। पहले मैच में केएल 71 गेंद खेलकर महज 20 रन बना सके। उन्होंने सिर्फ एक चौका लगाया। केएल के खराब फॉर्म पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़े सवाल उठा दिए हैं। केएल राहुल ले आखिरी बार जनवरी 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। उसके बाद राहुल ने आठ टेस्ट परियां खेली हैं और उनका उच्चतम स्कोर 23 है।

कई खिलाड़ी मौका पाने के हकदार

पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्वीट कर कहा, केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी नीचे रहा है। 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा का औसत सामान्य है। मुझे नहीं लगता कि किसी और को इतने मौके दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा- जब टॉप फॉर्म में इतने वेटिंग हैं। शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक ठोक रहे हैं। कई ऐसे हैं जो राहुल से आगे एक मौके के हकदार हैं। कुछ भाग्यशाली होते हैं कि उन्हें सफल होने तक अंतहीन मौके दिए जाते हैं जबकि कुछ को इसकी इजाजत नहीं होती।

उप-कप्तान बनाए जाने पर सवाल

प्रसाद यहीं नहीं रुके। उन्होंने केएल को उप-कप्तान बनाए जाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने लिखा- और मामले को बदतर बनाने के लिए राहुल नामित उप-कप्तान हैं। अश्विन के पास शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है, उन्हें टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान होना चाहिए। अगर वो नहीं तो पुजारा या जडेजा होना चाहिए। मयंक अग्रवाल का टेस्ट में राहुल की तुलना में कहीं बेहतर प्रभाव था और विहारी का भी।

पक्षपात के आधार पर हुआ चयन

प्रसाद ने केएल के सलेक्शन पर सवाल कर कहा- राहुल का चयन प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पक्षपात के आधार पर हुआ है। लगभग 8 वर्षों से जिसने अपनी क्षमता को प्रदर्शन में नहीं बदला है, उसे बार-बार मौका दिया जा रहा है। इस तरह के पक्षपात को देखने के बावजूद कई पूर्व क्रिकेटर मुखर नहीं होने के कारणों में से एक हैं।

इसे भी पढ़ें:  Film review lost: अपनी ही कहानी में खो गई ‘लॉस्ट’, पंकज कपूर और यामी की एक्टिंग ने जीता दिल
KL Rahul Venkatesh Prasad
KL Rahul Venkatesh Prasad

उन्होंने कहा- वे किसी आईपीएल फ्रैंचाइजी के कप्तान को गलत तरीके से रगड़ना नहीं चाहेंगे, क्योंकि आज के युग में ज्यादातर लोग हां में हां मिलाने वाले और अंधे लोगों को पसंद करते हैं। अक्सर शुभचिंतक आपके सबसे अच्छे आलोचक होते हैं, लेकिन समय बदल गया है और लोग सच नहीं बोलना चाहते।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल