Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘पान सिंह तोमर’ और ‘आई एम कलाम’ के लेखक संजय चौहान का निधन

[ad_1]

मुंबईः ‘पान सिंह तोमर’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक संजय चौहान (Writer Sanjay Chauhan) का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया गया है कि लीवर की बीमारी से काफी दिनों से जूझ रहे थे। मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय चौहान को 10 दिन पहले मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था।

लेखकों के अधिकारों के लिए लड़े

संजय के परिवार में उनकी पत्नी सरिता और बेटी सारा हैं। संजय चौहान ने लेखन समुदाय के अधिकारों की रक्षा में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्हें अपने पूरे करियर में कई सम्मान मिले, जिसमें उनकी फिल्म ‘आई एम कलाम’ (वर्ष 2011) को सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

एजेंसी के मुताबिक संजय चौहान की उल्लेखनीय फिल्मों में ‘धूप’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा हैं’। इतना ही नहीं दिवंगत लेखक ने तिग्मांशु धूलिया के साथ साहेब बीवी गैंगस्टर जैसी फिल्में भी लिखी हैं।

इसे भी पढ़ें:  'हार्दिक भाई ने कहा था कि कुछ नया..' मैच के बाद Shubman Gill ने बताया शतक के पीछे का राज

भोपाल के रहने वाले थे संजय चौहान

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय चौहान का जन्म और पालन-पोषण भोपाल में हुआ था। उनकी मां एक शिक्षक थीं। जबकि उनके पिता भारतीय रेलवे में कार्यरत थे। संजय चौहान ने सोनी टेलीविजन के लिए 1990 के अपराध नाटक भंवर को लिखने के बाद मुंबई चले गए थे।

बताया जाता है कि उससे पहले संजय ने दिल्ली में एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था। चौहान ने सुधीर मिश्रा की प्रशंसित 2003 की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए संवाद भी लिखा, जो उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  9 गेंद बाद शुभमन गिल का तूफान, खड़े-खड़े ठोक डाला कड़क छक्का, देखें वीडियो
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment