Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्लेऑफ मैच में छक्का ठोकना चाह रहे थे मोहम्मद रिजवान, राशिद खान ने कर दिया मूड खराब, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के तहत बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच प्लेऑफ के मैच में सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान बुरी तरह भड़क गए। दरअसल, रिजवान को राशिद खान की शानदार स्पिन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा, जिसके बाद उनका चेहरा गुस्से से लाल हो गया।

बल्ला ऊपर की ओर फेंका

ये नजारा 13वें ओवर में देखने को मिला। राशिद ने रिजवान को बॉल डाली तो बल्लेबाज ने इस पर घुटना टेक छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वे चूके और बॉल स्टंप्स में घुस गई। राशिद की खतरनाक स्पिन पर खुद को बोल्ड होता देख कप्तान का मूड खराब हो गया। उन्होंने गुस्से में बल्ला ऊपर की ओर फेंक दिया।

इस अहम मुकाबले में रिजवान 29 गेंदों में सिर्फ 3 चौके ही ठोक सके। उनके छक्के ठोकने की चाहत पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने 33 रन बनाए। वहीं कीरोन पोलार्ड ने छक्के ठोक दमदार पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में एक चौका-6 छक्के ठोक कुल 57 रन जड़े। कीरोन की आतिशी पारी की बदौलत सुल्तांस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए। टिम डेविड ने 15 गेंदों में 22 और उस्मान खान ने 28 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें:  'सूर्यकुमार यादव पूरी तरह...,' सचिन तेंदुलकर ने स्टार बल्लेबाज पर दिया बड़ा बयान

रऊफ ने चटकाए 3 विकेट

प्लेऑफ मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 और जमान खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट निकाला। कप्तान शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 47 रन लुटाए।



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment