Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बेस्ट गेंदबाजी अटैक किसके पास? संजय मांजरेकर ने बताया

[ad_1]

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होगा। यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर टी20 लीग है। इस बार RCB की टीम बढ़िया दिख रही है। इस टीम को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि ‘आरसीबी के पास आईपीएल के आगामी सीजन में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी आक्रमण है।’

संजय मांजरेकर ने RCB के गेंदबाजी आक्राण की तारीफ की

स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि RCB के गेंदबाजी आक्रमण में गहराई है, वह सबसे बेहतर बॉलिंग अटैक नजर आ रहा है। आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। इस बार फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपली को भी 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है।

इसे भी पढ़ें:  अश्विन ने दोबारा कर डाला Alex Carey का शिकार

मांजरेकर ने बताई RCB की ताकत

मांजरेकर ने अपने बयान में ये भी कहा कि ‘भले ही जोश हेजलवुड फिट नहीं हो, उनके पास टॉपली हैं, स्पिन में वानिंदु हसारंगा हैं। हर्षल पटेल और मोहम्‍मद सिराज भी हैं। मैक्‍सवेल भी गेंदबाजी करते हैं। तो उनका गेंदबाजी आक्रमण शानदार है।’ यही सर्वश्रेष्ण गेंदबाजी ही RCB का एक्स फैक्टर है।’

ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी RCB

आईपीएल के इतिहास में RCB एक ऐसी टीम है, जो हमेशा सितारों से सजी रही, लेकिन इस टीम ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता। हालांकि फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी इस साल अपने खिताबी सूखे को समाप्‍त करने के इरादे से उतरेगी, लेकिन चिंता की बात ये है कि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ही कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  टिटास साधू ने फेंकी आग उगलती इनस्विंगर, एक्शन मोड में रह गई बल्लेबाज, देखें वीडियो

RCB को 2 बड़े झटके

RCB को आईपीएल से पहले ऑलराउंडर विल जैक्‍स के रूप में बड़ा झटका लगया है। यह खतरनाक खिलाड़ी चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आरसीबी ने जैक्‍स की जगह न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है, जबकि पिछला सीजन बेहतर खेलने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार भी आधा सीजन मिस कर सकते हैं।

आईपीएल 2023 के लिए RCB की पूरी टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल

इसे भी पढ़ें:  मिस कर दिए हैं विराट कोहली के 8 जबरदस्त छक्के, इस Video में देखिए हर एक SIX

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment