Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीत के बाद इमोशनल हो गईं कप्तान शेफाली वर्मा, देखें video

[ad_1]

U19 Women T20 World Cup: भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीतकर इतिहास बना दिया। मैच के बाद कप्तान शेफाली वर्मा इमोशनल हो गईं।

शेफाली वर्मा हो गई इमोशनल

मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन मैच के बाद जब कप्तान शेफाली वर्मा बोली तो वह कुछ देर के लिए इमोशनल हो गई, जिसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह इमोशनल नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए खुशी भी जताई।

भारत इंग्लैंड को किया धराशाई

मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से पार्श्वी चोपड़ा और तितस साधु ने 2-2 विकेट लिए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बचा खुचा काम कर दिया।

भारतीय बल्लेबाजों ने की शानदार बैटिंग

वहीं मैच में स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की, भारत की तरफ से सोम्या तिवारी और गोंगडी तृषा ने 24-24 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शेफाली वर्मा ने भी 15 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 69 रनों का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली।

भारत ने जीता पहला विश्वकप

बता दें कि आईसीसी ने पहली बार अंडर-19 महिला विश्वकप का आयोजन किया था, जहां पहली बार में ही भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए यह टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम को कई दिग्गजों ने बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें:  ‘मेरी क्या गलती है?’ सलेक्शन न होने पर स्टार गेंदबाज का छलका था दर्द



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल