Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत में क्यों तैयार की जा रही रैंक टर्नर पिच? सुनील गावस्कर ने बताई वजह

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरू से ही पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब तक हुए तीन मैचों में सभी पिच रैंक टर्नर रही और सिर्फ स्पिनर्स को ही मदद मिली। इस पर ऑस्ट्रेलियाई के साथ-साथ भारतीय टीम के भी कई पूर्व खिलाड़ी नाराज हैं और लगातार अपने बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुनील गावस्कर ने भारत द्वारा ऐसा कदम उठाने के पीछे की मुख्य वजह बताई है।

भारत के पास नहीं हैं अच्छे तेज गेंदबाज- गावस्कर

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। ऐसे में हाल ही में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने ये भी बताया है कि आखिर भारत में रैंक टर्नर पिच क्यों तैयार की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  छक्का लगाने में चूकी Harmanpreet Kaur, दीप्ती शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच, देखें Video

गावस्कर ने कहा कि- ‘भारत में 20 विकेट लेना आसान नहीं होता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कम अनुभव वाले मोहम्मद सिराज को हटा दें, तो मुझे नहीं लगता भारत का पेस अटैक अच्छा है। लेकिन सूखी पिच की मदद से भारत 20 विकेट निकाल सकता है। मुझे लगता है इसी वजह से ऐसी पिचें तैयार की जा रही हैं।’

WTC 2023 Final में पहुंचने का ये ही था तरीका- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे इस तरह की पिच बनाना भारत की मजबूरी बताया और कहा कि ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के पास यही एक तरीका था, उनके पास और कोई विकल्प था ही नहीं। अगर आपके पास इससे बेहतर बॉलिंग अटैक होता, तो आप कुछ और कर सकते थे, लेकिन आपकी स्ट्रेंथ आपके स्पिनर हैं और मुझे लगता है इसलिए ही ऐसी पिचें तैयार की गईं।’

इसे भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, मैक्सवेल समेत इन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी

अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment