Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘मेरे पास विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चीज है’…इंदौर टेस्ट के हीरो Nathan Lyon ने 11 विकेट लेने पर दिया ये बड़ा बयान

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट खत्म हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराया है। जीत के होरी नाथन लायन रहे, जिन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

नाथन लायन ने दिया ये बड़ा बयान

नाथन लायन ने कहा कि ‘यह काफी उल्लेखनीय टेस्ट सीरीज रही है। टीम ने यहां याकर जो प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। मेरे पास खेल में सभी चालें या सभी ट्रेड नहीं हैं लेकिन मेरे पास एक चीज है जो मेरी स्टॉक बॉल पर विश्वास है और यह विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ी बात है। अगर आप अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद पर विश्वास करते हैं तो आप सर्वश्रेष्ठ को चुनौती दे सकते हैं लंबे समय तक दुनिया के खिलाड़ी हैं।

पुजारा-कोहली का विकेट लेना भाग्यशाली

नाथन लायन ने आगे कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने भारतीय खिलाड़ियों को आउट करके सबकुछ हासिल कर लिया, लेकिन मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे विराट और पुजारा जैसे कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का विकेट मिला। मुझे इस स्तर पर खुद को चुनौती देना पसंद है।

इसे भी पढ़ें:  मिस कर दी है सूर्यकुमार यादव की जादुई बैटिंग, 3 मिनट में देखिए SKY की शतकीय पारी, Video

आखिर क्या होती है स्टॉक बाल

नाथन लायन ने जिस स्टॉक बाल का जिक्र किया, आखिर वह क्या होती है? जब आप इस सवाल का जवाब तलाशते हैं तो पता चलता है कि स्टॉक बॉल एक ऐसी गेंद होती है, जिसे एक गेंदबाज नियमित रूप से यूज करता है। एक गेंदबाज की विशेष और पसंदीदा गेद को ही स्टॉक बल्ला कहा जाता है। स्टॉक बॉल को बॉलर की ताकत भी कह सकते हैं। जैसे एक ऑफ स्पिनर की स्टॉक बॉल ऑफ स्पिन होती है, जबकि लेग स्पिनर की स्टॉक बॉल लेग स्पिन होती है।

इंदौर टेस्ट मैच का स्कोर कार्ड

इंदौर टेस्ट 1 मार्च से शुरू हुआ था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रनों की लीड ली थी। भारत दूसरी पारी में 163 रन ही बना पाया था। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट मिला था, जिसे कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  पिता के जाने के बाद बेटी वंशिका ने शेयर की तस्वीर



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल