Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘ये मैं पहली बार सुन रहा हूं’ श्रेयस अय्यर की चोट पर भड़के अजय जडेजा, बताई अनोखी वजह

[ad_1]

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब श्रेयस अय्यर का भी आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने तीखी टिप्पणी की है।

श्रेयस अय्यर पर भड़के जडेजा

बार-बार चोटों से पीड़ित भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अपनी ईमानदार राय देते हुए महान क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि क्रिकेट के खेल में वैट लिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। उनके मुताबिक श्रेयस अय्यर अपने वर्कआउट रूटीन की वजह से चोटिल होते जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  'गिल और ठाकुर को नहीं मिलनी चाहिए टीम में जगह' स्कवॉड को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

अय्यर की चोट पर क्रिकबज पर बात करते हुए जडेजा ने हैरान होते हुए कहा कि -“तीन महीने के लिए? यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं। चोटें हर समय लगती हैं लेकिन किसी बल्लेबाज की पीठ की सर्जरी ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सुना। यहां तक कि बल्लेबाजों की भी पीठ की सर्जरी हो रही है? ये तो खेल के अलावा जो चीज़े हो रही है उसके कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि- ‘ये जो लोहा उठा रहा है इसी कारण से ये हो रहा है।’

श्रेयस अय्यर ने सर्जरी से किया इंकार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा सिफारिश किए जाने के बावजूद अय्यर ने सर्जरी कराने के बारे में फैसला नहीं किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की भी निगाहें इस पर बनी हुई है, जबकि अय्यर की नजरें विश्व कप पर टिकी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्जरी से उन्हें विश्व कप टीम में वापसी की गारंटी नहीं मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें:  एक्ट्रेस Nilu Kohli के पति हरमिंदर सिंह कोहली का रविवार को होगा अंतिम संस्कार, बेटी साहिबा ने दी जानकारी

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल