Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विराट-उमरान पर कमेंट कर ‘लहर लूटना’ चाह रहा था पूर्व गेंदबाज, इरफान पठान ने कर दी बोलती बंद

[ad_1]

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान इन दिनों चर्चा में हैं। सोहेल ने हाल ही खुलासा किया था कि उन्होंने एक मैच में विराट कोहली को यह कहकर चुप करा दिया था कि बेटा तब तू पैदा भी नहीं हुआ था तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था। इसके बाद धोनी ने विराट से कहा था कि साइड हो जाओ, ये पुराना चावल है। सोहेल ने इसके बाद उमरान मलिक की गेंदबाजी को भी औसत दर्जे का बता दिया। उन्होंने कहा- हमारे यहां उमरान जैसे बहुत गेंदबाज हैं। अब इस गेंदबाज को भारत के दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने करारा जवाब दे दिया है।

इसे भी पढ़ें:  ट्रॉफी से लग जाती चोट, बाल-बाल बच गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

मेजर साहब ऐसे स्टेटमेंट देकर इन्हें अटेंशन चाहिए

इरफान पठान ने मेजर गौरव आर्य (रिटायर) के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा- मेजर साहब ऐसे स्टेटमेंट देकर इन्हें अटेंशन चाहिए, इग्नोर मारिए। दरअसल, गौरव आर्य ने ट्वीट कर कहा था कि “पाकिस्तानी क्रिकेटर कहते हैं उमरान मलिक जैसे हमारे घरेलू क्रिकेट में भरे पड़े हैं। जावेद मियांदाद ने इरफान पठान के बारे में भी यही कहा। फिर इरफान ने पाकिस्तान में जा कर पाकिस्तान की टीम का बैंड बजाया।” यार तुम लोग थोड़ा कम बोला करो।

मियांदाद ने इरफान पर किए थे कमेंट

मियांदाद भी अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे थे। 2004 की भारत-पाकिस्तान श्रृंखला से पहले इरफान के बारे में बहुत सारी बातें हुईं। खासकर 2003/04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली श्रृंखला में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद इरफान को क्रिकेट जगत में अलग पहचान मिली। मियांदाद उस समय पाकिस्तान के कोच थे, उन्होंने इरफान के प्रदर्शन को यह कहकर कम कर दिया था कि “इरफान पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में पाए जाते हैं।” हालांकि इरफान ने उस वक्त को इस कमेंट का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर मियांदाद को चुप करा दिया था। अब इरफान ने एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर की बोलती बंद कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया करेगी धाकड़ तैयारी, वेस्टइंडीज-श्रीलंका समेत इन टीमों के साथ खेलेगी मैच



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल