Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विराट कोहली को इरफान पठान की सलाह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ…

[ad_1]

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की असली परीक्षा होने वाली है। भारत को विश्व की नंबर वन टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही चार मैचौं की सीरीज खेलनी है। ऐसे में यह सीरीज काफी ज्यादा अहम मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली को अहम सलाह दी है।

कोहली स्पिनरों के खिलाफ आक्रमक खेलें

इरफान पठान कहना है कि बॉर्डर-गावस्कर में विराट कोहली को नाथन लियोन की अगुआई वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के खिलाफ कुछ और आक्रामक होने की कोशिश कर सकते हैं। जिसका अच्छा फायदा टीम को मिल सकता है। क्योंकि विराट कोहली अब फॉर्म में लौट चुके हैं। ऐसे में उन्हें और आक्रमकता दिखानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  इस तरह कभी किसी को आउट होते देखा है, फील्डर की गलती बल्लेबाज पर भारी, देखें video

यह आपको बेहतर बनाएगा

इरफान पठान ने एक शो में कहा कि ‘मुझे पता है कि हम यहां टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें स्पिन के खिलाफ थोड़ा अधिक आक्रामक होना चाहिए, यह आपको उस मुकाबले में बेहतर बना सकता है, जब आप नाथन लियोन जैसे खिलाड़ियों का सामना कर रहे हों। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खेलना बहुत रोमांचक है क्योंकि जब मैंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, तो वह चैंपियन टीम थी।’

टेस्ट में विराट के शतक का इंतजार

बता दें कि विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने लगातार शतक लगाए हैं। विराट ने वनडे और टी-20 में तो खूब धमाल मचाया है। लेकिन टेस्ट में अभी उनका जलवा देखना बाकि है। विराट ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। जबकि अब वह लंबे समय बाद फिर से टेस्ट मैच खेलने उतर रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीदें न केवल फैंस को बल्कि टीम इंडिया को भी होगी।

इसे भी पढ़ें:  वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment