Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वीरेंद्र सहवाग की पुलवामा हमले के शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि, पूर्व क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीरें

[ad_1]

Pulwama Attack: 14 फरवरी 2019 को आज ही के दिन हुए पुलवामा हमले में देश ने अपने 40 वीर जवानों के खो दिया था। आज पुलवामा हमले की बरसी है। देश नम आंखों से अपने वीर सिपाहियों को याद कर रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। वीरू ने कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की है, जो उनके बड़े दिलवाला इंसान होने की गवाही दे रही हैं।

शहीदों के बच्चों पढ़ा रहे सहवाग

आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने पुलवामा हमले में शहीद हुए दो वीर जवानों के बच्चों को गोद लिया था। सहवाग इन बच्चों को अपने स्कूल में फ्री में पढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं सहवाग बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘इन तस्वीरों में पहली तस्वीर अर्पित सिंह की जो बल्लेबाजी कर रहा है, अर्पित पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान राम वकील का बेटा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में राहुल सोरेंग है जो पुलवामा में शहीद हुए जवान विजय सोरेंग के पुत्र हैं।’

इन दोनों बच्चों को वीरेंद्र सहवाग फ्री में पढ़ा रहे हैं। खास बात यह है कि देश के वीर सिपाहियों के यह बेटे भी अपने पिता की तरह फौज में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। वीरेंद्र सहवाग के इस काम को देशभर के लोग सराह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Sapna Choudhary के खिलाफ दर्ज हुई FIR, हरियाणवी डांसर पर भाभी ने लगाए ये आरोप

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात

वीरेंद्र सहवाग ने दोनों बच्चों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘सहवाग स्कूल में इन दोनों बच्चों का पढ़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।’ दोनों बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी सीख रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग की तरफ से उनका पूरा खर्चा उठाया जा रहा है।

पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान

बता दें कि पुलवामा हमले में भारत के 40 वीर जवान शहीद हुए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में सैनिकों से भरी बस के काफिले को टक्कर मारी, जिससे बस में बिस्फोट हुआ था। इस घटना के बाद देश में काफी रोश देखा गया था। इस घटना के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले कर कई आतंकवादियों मार गिराया था। वीरेंद्र सहवाग ने इस हमले में शहीद हुए दो बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़ें:  अर्जुन तेंदुलकर बन गए 'अंपायर', आसान कर दिया काम



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment