Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शेल्डन कॉटरेल ने रवींद्र जडेजा को छोड़ा पीछे, सुनील नरेन के बराबर पहुंचे

[ad_1]

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई वेस्ट इंडीज की टीम के प्लेयर शेल्डन कॉटरेल ने शनिवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। बारिश के बाद खेले गए 11-11 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को कॉटरेल ने एक के बाद एक झटके दिए। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कॉटरेल ने रिले रोसौ को 10 और हेनरिक क्लासेन को महज 1 रन पर पवेलियन भेजा। इन दो विकेटों के साथ कॉटरेल ने भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। वहीं वह विंडीज के दिग्गज सुनील नरेन के बराबर पहुंच गए।

कॉटरेल ने चटकाए 52 विकेट 

दरअसल, शेल्डन कॉटरेल के नाम टी-20 इंटरनेशनल के 43 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं। शनिवार को खेले गए मुकाबले में 2 विकेट चटकाते ही उन्होंने भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया। जडेजा ने अब तक 64 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। जडेजा के साथ ही कॉटरेल ने थिसारा परेरा, जेसन होल्डर, डेविड विली, जहूर खान, मुजीबुर रहमान और ग्रीम स्वान को पीछे छोड़ दिया। इन सभी ने टी-20 इंटरनेशनल में 51 विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  जब गुस्से में शमी ने क्रिकेट छोड़ने की दे दी धमकी, भारत के पूर्व कोच ने किया खुलासा

इसके साथ ही कॉटरेल 52 विकेटों के साथ विंडीज के लिए सबसे ज्यादा T20i विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज सुनील नरेन के बराबर पहुंच गए। नरेन ने 51 मैचों के 183.4 ओवर में 52 विकेट हासिल किए थे। नरेन का टी-20 करियर 2012-2019 तक रहा। कॉटरेल अब भी अपनी घातक गेंदबाजी से होश उड़ा रहे हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि वे अपने करियर में कितने कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

ड्वेन ब्रावो टॉप पर

विंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेटों के मामले में ड्वेन ब्रावो टॉप पर हैं। उन्होंने 91 मैचों के 250.5 ओवर में 78 विकेट चटकाए थे। इसमें तीन बार 4 विकेट शामिल रहे। दूसरे स्थान पर सैमुअल बद्री का नाम है। जिन्होंने 50 मैचों के 184 ओवर में 54 विकेट चटकाए थे। T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी के नाम दर्ज है। उन्होंने 107 मैचों में 134 विकेट चटकाए हैं।

इसे भी पढ़ें:  बैटिंग लाइनअप में 'क्रैक' ढूंढ़ना भूल गए? 177 पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया को फैंस ने कर दिया ट्रोल

डेविड मिलर ने मचाई तबाही

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन बनाए। पहले दो ओवरों में किफायती रहे कॉटरेल को उनके तीसरे ओवर में डेविड मिलर ने जमकर कूटा। मिलर ने 22 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 48 रन की आतिशी पारी खेली। विंडीज के लिए कॉटरेल ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 और ओडियन स्मिथ ने 2 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल