Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सफेद दाढ़ी में एमएस धोनी का न्यू लुक वायरल, फैंस बोले- फायर है…

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आईपीएल का शेड्यूल तो जारी नहीं हुआ है, लेकिन एमएस प्रैक्टि्स करने नेट्स में पहुंच गए। धोनी ने यहां अपने चिर-परिचित अंदाज में शॉट लगाए। 41 साल के धोनी की फुर्ती के आगे उम्र भी मात खाती नजर आई। हालांकि उनके चेहरे की दाढ़ी ने क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बढ़ा दी है।

सफेद दाढ़ी में न्यू लुक वायरल

देखते ही देखते धोनी का सफेद दाढ़ी में न्यू लुक वायरल हो गया। धोनी के फैंस इस न्यू लुक को भी जमकर पसंद कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि धोनी किसी भी लुक में रहें, उन्हें वे बेशुमार प्यार करते रहेंगे। अब वे आईपीएल में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी देखने के लिए बेताब हैं।

कब शुरू हो सकता है आईपीएल?

यूं तो आईपीएल की आधिकारिक तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू किया जा सकता है। इसे महिला आईपीएल के बाद शुरू किया जाएगा। वुमंस आईपीएल का आयोजन 4 से लेकर 26 मार्च तक कराया जा सकता है। इसके बाद 31 मार्च या फिर 1 अप्रेल से आईपीएल का नया सीजन शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि सीएसके ने कम से कम इस सीजन के लिए कहा है कि धोनी ही कप्तान रहेंगे। पिछले साल रवींद्र जडेजा को कप्तानी थमाने के बाद बीच सीजन जडेजा ने कैप्टेंसी लौटाने का फैसला लिया था। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।

इसे भी पढ़ें:  टीवी सीरियल में नजर आएगी चम्बा की ये बेटी, कुंडली भाग्य" में लीड रोल



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल