Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘स्पिनर्स के खिलाफ जल्द बैटिंग सुधारें वरना..’ गौतम गंभीर ने लगातार फ्लॉप चल रहे ईशान किशन को चेताया

[ad_1]

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी फेल रही और टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए। किशन के इसी खराब फॉर्म को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  WTC Final 2023 में पहुंचते ही रोहित शर्मा भारतीय टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की कराएंगे एंट्री, दिया बड़ा बयान

वनडे और टी20 में भी फ्लॉप ईशान

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद किशन को जब श्रीलंका सीरीज में मौका नहीं मिला तब सभी ने सवाल खड़े किए जिसके बाद किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे सीरीज में मौका दिया गया लेकिन वहां पर भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद टी20 के भी दौ मैच हो गए हैं जिसमें किशन का एवरेज बेहद खराब है।

ईशान किशन को स्पिनर के खिलाफ बैटिंग में सुधार करना चाहिए- गंभीर

ईशान किशन पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट पर कहा कि ‘जब माइकल ब्रेसवेल ईशान किशन को बॉलिंग करने आए तो आप यह साफ झलक रहा था कि वह इस स्पिनर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह देखकर हैरानी हो रही है क्योंकि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और उसके बाद वह संघर्ष कर रहे हैं। हर किसी को उम्मीद थी कि जिस तरह की पारी उन्होंने खेली थी उसके बाद उनका ग्राफ लगातार ऊपर ही जाएगा।’

इसे भी पढ़ें:  Virat Kohli के पास दिग्गजों को पछाड़ विश्व रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन)– शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)– फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment