Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना ने लगाई चौकों की झड़ी, भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से दी मात

[ad_1]

IND W vs WI W: अप्रेल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम इसके लिए फिलहाल साउथ अफ्रीका में ही है जहां पर वह ट्राई सीरीज खेल रही है। इसी में सोमवार को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला और इसे आसानी से जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। अब भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा।

स्मृति मंघाना और हरमनप्रीत कौर ने खेली अर्धशतकीय पारी

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हरमनप्रीत कौर स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से पहला मुकाबला नहीं खेल पाई थी। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने जोरदार वापसी की। इस मैच में टीम की शुरूआत धीमी रही और 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत सिर्फ 60 रन बना पाई थी और 2 विकेट भी गंवा दिए थे।

इसे भी पढ़ें:  मक्कार से बातें करती दिखी पूजा, बोली- कपूर...

वहीं इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मंघाना ने पारी को संभाला और धीरे धीरे रफ्तार बढ़ाई। स्मृति ने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए और इस शानदार पारी में 10 चौके लगाए और एक शानदार छक्का भी जड़ा। वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जड़ा और 35 गेंदों पर 56 रन बनाए। हरमनप्रीत ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े और इन दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाया।

दीप्ति शर्मा ने लिए दो विकेट, भारत ने वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराया

168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान हैली मैथ्यूज और शेमाइन कैंपबेल की तरफ से ही एक बड़ी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बैटर हाथ नहीं खोल पाए। वहीं भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज 20 ओवर नें सिर्फ 111 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें:  हरमनप्रीत कौर की टीम ने रचा इतिहास, IPL में भी नहीं हुआ ऐसा

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल