Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हरमनप्रीत कौर की टीम ने रचा इतिहास, IPL में भी नहीं हुआ ऐसा

[ad_1]

WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मुंबई इंडियंस ने बनाया सबसे बड़ी जीत की रिकॉर्ड

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हिए गुजरात की टीम 64 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते हरमनप्रीत कौर की टीम ने 143 रनों से ये मैच जीत लिया। ये महिला टी20 लीग में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेलिंगटन की टीम के पास था। जिसने ओटागो को 122 रनों से हराया था।

इसे भी पढ़ें:  'Virat Kohli भैया ने हमें प्रोत्साहित किया' पहली जीत के बाद गदगद हुई Smriti Mandhana, कही ये बात

आईपीएल को छोड़ा पीछे

वुमेंस प्रीमियर लीग ने पहले मैच में जीत के अंतर के हिसाब से आईपीएल को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था जिसमें बेंगलुरू ने 140 रनों से कोलकाता को मात दी थी। वहीं हरमनप्रीत की टीम ने 143 रनों से मैच जीता है। ऐसे में वह जीत के अंतर में आगे हैं।

आईपीएल में 140 से भी ज्यादा रनों के अंतर से सिर्फ दो बार टीमें जीती हैं। जिसमें से पहले जीत इसके 9वें सीजन में आई थी। जब आरसीबी ने गुजरात को 144 रनों से हराया था। वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग में ये कारनामा पहले सीजन में ही हो गया है।

इसे भी पढ़ें:  Film review lost: अपनी ही कहानी में खो गई ‘लॉस्ट’, पंकज कपूर और यामी की एक्टिंग ने जीता दिल

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल