Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘हर कोई Virat Kohli नहीं हो सकता’ भारतीय क्रिकेटर्स पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, चोटिल होने की बताई अनोखी वजह

[ad_1]

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों खिलाड़ियों की चोट के चलते परेशान चल रही है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही सर्जरी के चलते लंबे समय से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से श्रेयस अय्यर भी पीठ में दिक्कत के चलते बाहर हो गए हैं। खिलाड़ियों के बार-बार चोटिल होने पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

बार-बार क्यों चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ी, वीरेंद्र सहवाग ने बताई वजह

बार-बार चोटों से पीड़ित भारतीय खिलाड़ियों के बारे में अपनी ईमानदार राय देते हुए महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि क्रिकेट के खेल में वैट लिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। दिग्गज ओपनर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी अपने वर्कआउट रूटीन की वजह से चोटिल होते जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  नीरज चोपड़ा ने मोबाइल से बनाया ऐतिहासिक जीत का वीडियो, शेयर किया ये पल, देखें

ऐसे समय में जब रोहित शर्मा की टीम इंडिया पीठ और हैमस्ट्रिंग की चोटों से परेशान है, सहवाग ने एक बड़ा दावा किया और कहा कि क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और युवराज सिंह को अपने शानदार करियर में शायद ही कभी इस तरह की चोटों का सामना करना पड़ा हो।

हर कोई विराट कोहली नहीं हो सकता- वीरेंद्र सहवाग

खेल के सभी प्रारूपों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने स्वीकार किया कि उनके समय पर खिलाड़ी वैट लिफ्टिंग का समर्थन नहीं करते थे। उन्होंने विराट कोहली की फिटनेस की तारीफ की लेकिन ये भी कहा कि हर कोई उनकी तरह नहीं हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Valentine day पर क्या पृथ्वी शॉ ने कर ली शादी?, पहले इकरार फिर इनकार

सहवाग ने टीआरएस क्लीप्स से कहा कि ‘ हम अपने समय पर कोई भी वैट ट्रेनिंग नहीं करते थे, लेकिन फिर भी पूरा दिन खेल लेते थे। ये विराट कोहली का फंडा हो सकता है लेकिन हर कोई कोहली नहीं होता। आपकों हर खिलाड़ी के हिसाब से अलग ट्रेनिंग रुटीन तैयार करना चाहिए।

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment