Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हेनरिक क्लासेन का हाहाकार, वेस्ट इंडीज को रौंद रच दिया इतिहास

[ad_1]

नई दिल्ली: इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने महज 29.3 ओवर में 261 का लक्ष्य पार कर लिया। ये एकदिवसीय मैचों में एक दुर्लभ रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी टीम ने 30 ओवर से कम में 250 या इससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें:  जानिए कौन हैं शिव सुंदर दास, जिन्हें चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद बनाया जा सकता है BCCI का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता

हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी

साउथ अफ्रीका की इस रिकॉर्ड जीत में पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बड़ा योगदान रहा। क्लासेन ने तूफान मचाते हुए 61 गेंदों में 15 चौके-5 छक्के ठोक 195.08 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 119 रन ठोक डाले।
क्लासेन उस वक्त मैदान पर आए जब टीम के 3 विकेट महज 73 रन पर गिए गए थे, इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए पहली 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर अपने तेवर दिखा दिए।

सिर्फ 54 गेंदों में ठोक डाला शतक 

उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद वे और तेजी से आगे बढ़े। डेविड मिलर के आउट होने के बाद संकट में चल रही दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 54 गेंदों में शतक ठोक हाहाकार मचा दिया। आखिरकार मार्को जानसेन के साथ क्लासेन ने साउथ अफ्रीका को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिला दी। जानसेन ने 33 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 43 रन बनाए।

बन गए सबसे तेज शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उसने पहले एबी डिविलयर्स 31 और 52 गेंदों में सेंचुरी जमा चुके हैं। वहीं मार्क बाउचर 44 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 255 के संशोधित लक्ष्य का पीछा किया था। 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 32.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बरसाने को तैयार है इंडिया का यह बल्लेबाज, कहा-Getting ready



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment