Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

12 साल बाद वापसी करने वाले 31 साल के गेंदबाज ने मचाई तबाही…पहले ओवर में ली हैट्रिक…चटका डाले 6 विकेट

[ad_1]

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्राफी में ग्रुप बी के तहत दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच राजकोट में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने एक बार फिर तबाही मचाई है। उन्होंने रणजी में हैट्रिक लेते हुए दिल्ली की टीम की कमर तोड़ दी। अपने 7 ओवर में वह 6 विकेट चटका चुके हैं। दिल्ली की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह बैकफुट पर पहुंच गई है।

जयदेव ने इस तरह पूरी की हैट्रिक

सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शौरी को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने वैभव रावल का शिकार किया। इसके बाद उनादकट ने दिल्ली के कप्तान यश ढुल का शिकार करते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने यश ढुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। जयदेव ने तीनों विकेट पारी के पहले ही ओवर में चटकाए, ये तीनों बैटर जीरो पर आउट हुए।

इसे भी पढ़ें:  अय्यर की जगह Suryakumar Yadav या Shubman Gill किसे मिलेगी जगह? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

और पढ़िए –BCCI ने कड़े किए मापदंड, आईपीएल के एक सीजन के प्रदर्शन से नहीं मिलेगी इंडिया की कैप

दिल्ली बनाम सौराष्ट्र लाइव स्कोर

दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में जयदेव ने मैच में अभी तक कुल 7 ओवर फेंके है, जिनमें वह 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। पहले दिन के पहले सेशन का खेल चल रहा है।

इसे भी पढ़ें:  प्यार, धोखे और बदले की ज़बरदस्त कहानी

12 साल बाद टीम इंडिया में की थी वापसी

जयदेव उनादकट ने हाल ही में टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करते हुए दोनों पारियों में 3 विकेट लिए थे। उनादकट ने टीम इंडिया के लिए साल 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता टेस्ट मैच खेला था, उस मैच में जयदेव को कोई विकेट नहीं मिला था। इसके बाद जयदेव 12 साल तक टीम से बाहर रहे।

और पढ़िए –PAK vs NZ: Agha Salman की गेंद पर चकमा खा गए Davon Conway, सरफराज ने कैच पकड़कर किया आउट, देखें वीडियो

दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा था

उनाकट के टीम से बाहर रहते हुए टीम इंडिया ने 118 टेस्ट खेले, जो भारत के लिए किसी खिलाड़ी का दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल है। उनादकट ने इस मामले में दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया था, कार्तिक ने 87 टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी की थी।

इसे भी पढ़ें:  'कभी-कभी 100 के बराबर होता है 38...', पाकिस्तान पर पहली जीत दर्ज कर बड़ी बात बोल गए मोहम्मद नबी

सौराष्ट्र टीम की प्लेइंग 11

जय गोहिल, हार्विक देसाई (wk), चिराग जानी, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवदा, समर्थ व्यास, प्रेरक मांकड़, पार्थ भुत, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, युवराजसिंह डोडिया, जयदेव उनादकट (c)

दिल्ली टीम की प्लेइंग 11

ध्रुव शौरी, यश ढुल (कप्तान), जोंटी सिद्धू, आयुष बडोनी, वैभव रावल, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रांशु विजयरान, ऋतिक शौकीन, कुलदीप यादव

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल