Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

7 मुकाबलों में 36 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने मचाया कोहराम, क्या मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

[ad_1]

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी अब सेमीफाइनल के दौर में पहुंच चुकी है। इस बार एक तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में जमकर बॉलिंग की है। इस गेंदबाज ने रणजी के 7 मैचों में 36 विकेट निकालकर टीम इंडिया के लिए एक बार फिर अपना दावा ठोक दिया है। उनकी टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है, ऐसे में वह और भी विकेट निकाल सकते हैं।

आवेश खान ने लिए 36 विकेट

रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान शानदार लय में नजर आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश के खिलाप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आवेश खान ने 5 विकेट निकालकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। आवेश ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट निकाले, इस तरह अब तक रणजी ट्रॉफी के सात मैचों में अपनी टीम के लिए 36 विकेट निकाल चुके हैं। जबकि मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिससे उनसे आगे और भी विकेटों की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें:  शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 बॉलर

टीम इंडिया में एंट्री करना चाहते हैं आवेश

आवेश खान का कहना है कि अब उनका लक्ष्य टीम इंडिया में एंट्री करना है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी में हम अब तक एक चैंपियन टीम की तरह खेले हैं। जबकि आगे के मुकाबले में भी हम शानदार खेल दिखाना चाहेंगे। आवेश खान का कहना है कि वह लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन उनकी नजरें अब टीम इंडिया में एंट्री पर है।

प्रदर्शन करना मेरे हाथ में हैं

टीम इंडिया में वापसी को लेकर आवेश खान ने कहा कि अब तक मैं दो बार टीम में एंट्री कर चुका हूं और बाहर भी हो चुका हूं। मैं यह बात मानता हूं कि कुछ वक्त के लिए मैंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मेरी बॉलिंग कई जगह महंगी साबित हुई। लेकिन आपका एक दिन खराब हो सकता है, हर दिन खराब नहीं हो सकता। मैं इन सब बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुका हूं और टीम इंडिया में वापसी करके टेस्ट मैच खेलना मेरा लक्ष्य बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  5 हजार पुलिसकर्मी, 150 से ज्यादा कैमरे...14 मैचों के लिए स्टेडियम को बना दिया 'छावनी'

आवेश खान का करियर

बता दें कि आवेश खान टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं, उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 वनडे मैच और 15 टी-20 मैच खेले हैं, जहां दोनों फॉर्मेंट में उन्होंने 16 विकेट निकाले हैं। लेकिन फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब आवेश खान रणजी ट्रॉफी के जरिए एक बार फिर टीम इंडिया में एंट्री करना चाहते हैं। वह रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। आवेश खान आईपीएल में लखनऊ की टीम की तरफ से खेलते हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल