Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Akhanda: पठान को टक्कर देने के लिए इस दिन रिलीज़ होगी तेलगु की हिट फिल्म ‘अखंड’ हिंदी में, यहां देखें ट्रेलर

[ad_1]

Akhanda Hindi Trailer: 25 जनवरी को शाह रुख खान की फिल्म फिल्म पठान से ठीक पांच दिन पहले हिंदी सिनेमा के पर्दे पर एक ऐसा किरदार आ रहा है, जिसे देखकर सच (Nandamuri Balakrishna) में हिल जाएंगे।

साल 2021/2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों (Telugu hit film Akhanda) में से एक, अखंड के हिंदी भाषा के डब पर डालें पहली नजर ।

पेन स्टूडियोज के निर्माता ‘डॉ. जयंतीलाल गडा’ और ‘साजिद कुरैशी’ और निर्देशक ‘बोयापति श्रीनू’ की यह एक्शन फिल्म 20 जनवरी को हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है। दिसंबर 2021 को डेब्यू करने के बाद, इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹120.8 करोड़ ($14.6M) की कमाई की, इसके कारण यह नंदमुरी बालकृष्ण की अब तक की (Blockbuster Hit Akhand) सबसे बड़ी फिल्म बन गई। ‘अखंड’ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर भी एक बहुत बड़ी हिट थी।

इसे भी पढ़ें:  ईसी वोंग बनी पहली हैट्रिक लेने वाली गेंदबाज, देखें Video

Akhanda Hindi Trailer | Nandamuri Balakrishna | Boyapati Srinu | Pen Studios | 20th Jan

तेलुगु हिट रह चुकी फिल्म ‘अखंड’

बहुत प्रत्याशा के बाद, हिंदी-बाजार के दर्शकों को अब 20 जनवरी 2023 को स्क्रीन पर अखंड (हिंदी) (Akhand To Be Release in Hindi) के रूप में हाई वोल्टेज एंटरटेनर फिल्म एक बार फिर देखने को मिलेगी। फिल्म की हाइलाइट में नंदमुरी का अघोरी अंदाज में गेटअप है, जो इस एक्शन फिल्म का बेहद अहम हिस्सा है। फिल्म में प्रज्ञा जायसवाल, जगपति बाबू और श्रीकांत अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह 2021 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है। वहीं, बालकृष्ण के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।

एक इंटरव्यू के दौरान डॉ. जयंतीलाल गड़ा ने कहा कि, “पिछले साल ने यदि हमें कुछ सिखाया है तो वह ये है कि दर्शक बड़े पैमाने पर मनोरंजक और विज़ुअल स्पेक्टकल फिल्म के लिए तरस रहे हैं जो थिएटर देखने के लायक हो । हमें विश्वास है कि ‘अखंड’ एक ऐसी फिल्म है जिसे विभिन्न भाषाओं के मार्किट में खरीदार मिलेंगे और नंदमुरी बालकृष्ण के प्रशंसक और फिल्म द्वारा प्रदान किए जाने वाले एक्शन और मनोरंजन को देखते हुए यह कहना सही होगा कि इस फिल्म में पैन-इंडिया अपील है।”

इसे भी पढ़ें:  Shehnaaz Gill Birthday: अपने बर्थडे पर शहनाज ने कही दिल छू लेने वाली बात, बोली- मैं..

कुत्ते और पठान के बीच अखंडा

जनवरी में सिर्फ दो चर्चित हिंदी फिल्में कुत्ते और पठान सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं, जो दर्शक खींच सकती हैं। कुत्ते 13 जनवरी और पठान 25 जनवरी को आ रही है। ऐसे में 20 जनवरी को आ रही अखंडा इस गैप को भरने का काम कर सकती है। पिछले कुछ महीनों से साउथ की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में जिस तरह से कमाई के रिकॉर्ड बनाये हैं, वो भी अखंडा के लिए फेवर में काम कर सकता है। वहीं, मल्टीप्लेक्स मालिक भी इसको लेकर उत्साहित हैं।

 

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment