Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bigg Boss Troll: मेकर्स के फैसले से नाराज यूजर्स बोले- बायस्ड शो, शेम ऑन कलर्स टीवी

[ad_1]

Bigg Boss Troll: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ को अपना विनर मिल चुका है। शो के फिनाले के आखिर तक सब कयास लगा रहे थे कि इस बार शो की ट्रॉफी शिव ठाकरे या प्रियंका के खाते में जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार रैपर एमसी स्टेन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली और शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

19 हफ्तों को इंतजार के बाद ‘बस्ती के हस्ती’ एमसी स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी को अपने नाम कर सबको चौंका दिया है। लेकिन जैसे ही शो के विनर का नाम सामने आया तो सब शॉक्ड हो गए और तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोगों को स्टेन का विनर बनना पसंद नहीं आ रहा है और इसलिए लोग निराश हैं।

यूजर्स को पसंद नहीं आया मेकर्स का फैसला

सोशल मीडिया पर बिग बॉस के विनर को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लोगों को मेकर्स का फैसला पसंद नहीं आ रहा है और मेकर्स के फैसले को लेकर लोग नाराज है। साथ ही प्रियंका से लेकर शिव के फैंस भी बहुत निराश है और फैंस को गुस्सा स्टेन और मेकर्स पर फूट रहा है, सिर्फ इन दोनों के फैंस ही नहीं बल्कि शो के फैंस को भी मेकर्स का फैसला पसंद नहीं आया और वो भी निराश है।

शेम ऑन कलर्स टीवी- यूजर 

साथ ही यूजर्स ने बिग बॉस को फिक्स्ड और स्क्रिप्टेड बताया है। लोगों को स्टेन के विनर बनने की उम्मीद नहीं थी और इसलिए अब सभी निराश है। लोगों कह रहे हैं कि जिसने शो में कुछ नहीं किया, वो कैसे विनर हो सकता है। साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि खुद सलमान खान भी शो के विनर से खुश नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें:  ‘4.30 बजे उठकर नहाया हूं, विराट कोहली से मिल लिया भाई…’, स्टार क्रिकेटर से मिलकर झूम उठा फैन, देखें वीडियो

साथ ही एक यूजर ने लिखा कि अनडिजर्विंग विनर ऑफ द हिस्ट्री, यूजर ने लिखा कि चार महीने से कंटेंट देके क्या फायदा, शेम ऑन कलर्स टीवी।

बिग बॉस के फैंस नाराज

इसके साथ ही बिग बॉस के फैंस शो के विनर को लेकर बहुत नाराज हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान ने भी कहा की प्रियंका रियल विनर हैं, ये बिग बॉस बायस्ड है और पूरे सीजन शो बायस्ड रहा था, एक सीजन जो बिना किसी टास्क के टीआरपी में हाई रहा।

ऑडियंस के साथ हुआ अन्याय 

साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा कि- ये मजाक है? एक इंसान जिसका शो में जीरो इंवोल्वमेंट रहा, एमसी स्टैन शो जीत गया। ये ऑडियंस के साथ अन्याय हुआ और शिव ठाकरे क्लियर विनर था। यूजर्स ने कलर्स टीवी को अनफेयर बताया है। इसके साथ ही लोग तरह-तरह के कमेंट कर के अपनी गुस्सा निकाल रहे हैं। बतातें चलें कि इस बार ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टेन हैं, जो शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकें हैं।

इसे भी पढ़ें:  मोहम्मद आमिर की 'बदतमीजी' पर बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment