Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Brook vs Gill…भविष्य में कौन बनेगा सुपरस्टार बल्लेबाज? …स्टीव स्मिथ ने की बड़ी भविष्यवाणी

[ad_1]

Brook vs Gill: पिछले 1 साल में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक जबकि भारत के लिए शुभमन गिल नए स्टार बनकर उभरे हैं। इन दोनों में बल्लेबाजों को लेकर कई दिग्गज कह चुके हैं दोनों खिलाड़ी लंबी रेस वाले हैं। एक तरफ जहां राइट हैंड बल्लेबाज ब्रूक को इंग्लैंड का भविष्य कहा जा रहा है तो वहीं गिल भी टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बताए जा रहे हैं।

अब इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्मिथ ने बताया कि हैरी ब्रूक और भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) में से बैटिंग का अगला बड़ा सुपरस्टार कौन होगा। स्मिथ ने हैरी ब्रूक को अगला बड़ा स्टार बताया है। उन्हें गिल से आगे रखा है।

इसे भी पढ़ें:  Film review lost: अपनी ही कहानी में खो गई ‘लॉस्ट’, पंकज कपूर और यामी की एक्टिंग ने जीता दिल

क्यों सुपरस्टार बल्लेबाज बन सकते हैं ब्रूक?

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ से शुभमन गिल और हैरी ब्रूक में से किसी एक का चयन करने के लिए कहा गया था, जिसमें उन्होंने ब्रूक को चुना। स्मिथ के मुताबिक हैरी ब्रूक के अंदर वो सारी काबिलियत है, जिससे वो वर्ल्ड क्रिकेट के अगले बड़े सुपर स्टार बन सकते हैं।

हैरी ब्रूक का टेस्ट क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पिछले एक साल में इंग्लैंड के लिए बेहद शानदार खेल दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में ब्रूक ने शतक ठोके थे। ब्रूक के टेस्ट क्रिकेट करियर को देखें तो 5 मैचों में उन्होंने 77.88 के औसत से 623 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

इसे भी पढ़ें:  भारतीय सिनेमा के 'मूवी मुगल'; एक मामूली दर्जी से महान फिल्मकार बनने की दास्तां

शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट में मचाया है धमाल

शुभमन गिल की के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने वनडे में दोहरा शतक ठोका। खास बात ये है कि गिल अब तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे में वो सबसे तेज 1000 रन बनाए हैं। गिल ने छोटे से करियर में ही कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं।

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल