Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ECL 2023: बाउंड्री पर छूटा कैच, फील्डर ने वहीं से थ्रो मार कर दिया रन आउट, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: क्रिकेट बेहद रोमांचक गेम है और इसमें लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। इसमें खिलाड़ियों का आजकल केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना ही नहीं अच्छी फील्डिंग करना और फिट रहना भी जरुरी होता जा रहा है। एकतरफ जहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी हमेशा कलाबाजी करके फैंस को हैरान कर रहे हैं वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कुछ खास नजारें देखने को मिल रहे हैं जिसे देखकर हर कोई उत्साहित है।

दरअसल इन दिनों यूरोपियन क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। ये डोमेस्टिक लीग है और इसमें कई टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके कई वीडियोज लीग द्वारा शेयर किए जा रहे हैं जिसमें फील्डिंग के भी खास नजारे देखने को मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Copy-Paste...नसीम शाह बने शादाब खान, गिल्लियों में दे मारा बल्ला, देखें वीडियो

फील्डर ने बाउंड्री से लगाया थ्रो

यूरोपियन क्रिकेट द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है। ये फॉर्मर्स और बेवरेन के बीच खेले गए मैच का है। इसमें देखा जा सकता है कि बेवरेन के कप्तान हाकिम कालसार शॉट मारते हैं और गेंद लॉग ऑन की तरफ चली जाती है। इसे पकड़ने के लिए जा रहे दो फील्डर आपस में ही टकरा जाते हैं और कैच ड्रॉप हो जाता है।

कैच छुटने के बाद भी फील्डर पैट्रिक गॉज हार नहीं मानते हैं और बाउंड्री रोप से ही एक शानदार थ्रो मारते हैं। बॉल हवा में उड़ते हुए पिच पर टप्पा खाती है और सीधे स्टंप में धुस जाती है जिससे बल्लेबाज रनआउट हो जाता है। इस थ्रो को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है और कंमेंट्रेटर भी पैट्रिक की खूब तारीफ करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें:  ‘CSK पर बैन लगना चाहिए’, तमिलनाडु विधानसभा में विधायक ने उठाई मांग



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल