Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IPL 2023 से पहले RCB के लिए अच्छी खबर, लंबे वक्त बाद मैदान पर लौटेगा ये धाकड़ बैटर

[ad_1]

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल लंबे वक्त के बाद वापसी को तैयार है। पिछले साल पैर में गंभीर चोट के बाद वह मैदान से बाहर हैं। क्लब क्रिकेट मैच के दौरान अपनी फिटनेस का आकलन करने के बाद शेफील्ड शील्ड मैच के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। यह आरसीबी के लिए अच्छी खबर है।

मैक्सवेल ने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में अपना बायां फाइबुला फ्रैक्चर कर लिया। 34 वर्षीय सफेद गेंद के विशेषज्ञ तीन महीने से अधिक समय के बाद लौटने को तैयार है। मैक्सवेल ने 2019 में आखिरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली थी और अब एक बार फिर वह लाल गेंद से खेलते नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  'किसने कहा कि आप उप-कप्तान हैं तो बच जाएंगे'?

वनडे सीरीज में दिख सकते हैं मैक्सवेल 

मैक्सवेल पिछले साल श्रीलंका में एक टेस्ट रिकॉल के बहुत करीब थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। मैक्सवेल ने आखिरी टेस्ट 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था। वह भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं के रडार पर थे।

फिटनेस टेस्ट के बाद होगा फैसला

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में खास जगह रखते हैं। मैक्सवेल शनिवार को क्लब टीम फिट्जराय-डॉनकास्टर के लिए खेलेंगे, जिसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट होगा। फिटनेस टेस्ट में सफल होने के बाद वो सोमवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जंक्शन ओवल में होने वाले शील्ड मैच में उतरेंगे।

इसे भी पढ़ें:  IND vs AUS: ‘मजा आ रहा है’….ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले मार्श और हेड ने मैच के बाद दिया ये बयान

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment