Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Malayalam Actor Innocent Death: नहीं रहे मलयाली एक्टर ‘इनोसेंट’, 75 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

[ad_1]

Malayalam Actor Innocent Death: मलयालम एक्टर और पूर्व राज्यसभा सांसद इनोसेंट का 75 साल की उम्र में कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। इनोसेंट ने रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली और उनकी हालत बहुत खराब थी।

हॉस्पिटल के अनुसार, “इनोसेंट कोविड-19 की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ की शिकायत थी। साथ ही उनके कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।”

इनोसेंट के निधन से मलयालम सिनेमा को बड़ा नुकसान

बता दें कि इनोसेंट के निधन से पूरे मलयालम सिनेमा को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। एक्टर के निधन पर तमाम मलयालम सेलेब्स ने शोक जाहिर किया है।

मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर इंद्रजीत सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पर वेटरन एक्टर की फोटो को शेयर कर शोक जताया है। एक्टर और प्रोड्यूसर टोविनो थॉमस ने भी इनोसेंट की फोटो शेयर कर एक रेड हार्ट ब्रोकन की इमोजी पोस्ट की है।

तमाम मलयाली सिनेमा के एक्टर्स जता रहे शोक

वहीं, एक्टर के निधन पर एक्ट्रेस पियरले मैनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में भी लिखा है कि- “इनोसेंट सर, आप जो थे उसके लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा और सम्मान दिया जाएगा…”

इसके साथ ही मंजू वारियर ने भी एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि- “धन्यवाद मासूम यार! दी गई हंसी के लिए… न सिर्फ पर्दे पर बल्कि जिंदगी में भी…” मलयाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपने पोस्ट में लिखा है कि, “सिनेमा इतिहास के एक प्रतिष्ठित अध्याय का अंत! रेस्ट इन पीस लीजेंड!”

पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में की एक्टिंग

बता दें कि इनोसेंट ने अपने पांच दशक के करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की और मलयाली सिनेमा में उन्हें बेस्ट कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली।

साथ ही इनोसेंट को विलेन के रोल में भी काफी पॉपुलैरिटी मिली और वे एक मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वहीं, इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर भी थे और उन्होंने 2012 में उन्हें कैंसर के बारे में पता चला था और 2015 में उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली थी।

इसे भी पढ़ें:  बॉक्स ऑफिस पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ने गाड़े झंडे, 7वें दिन फिल्म ने छापे इतने नोट



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment