Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Rohit Sharma और Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली

[ad_1]

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा। ये निर्णायक मैच है और इसे जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इस मैच में एक बार फिर से सभी फैंस की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

सीरीज में अब तक नहीं चला कोहली-रोहित का बल्ला

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चला नहीं है। रोहित शर्मा मुंबई में हुए पहले मैच में निजी कारणों की वजह से नहीं खेले थे, जबकि दूसरे वनडे में वह 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली दोनों मैचों में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। पहले वनडे में 4 रन और दूसरे वनडे में उन्होंने 31 रन की पारी खेली। ऐसे में इस मैच में दोनों से खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इसे भी पढ़ें:  जब परवीन बाबी के साथ भागे महेश भट्ट

इतिहास रच देंगे कोहली और रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैन्नई में खेले जा रहे मैच में रोहित और कोहली के पास बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी बनने के लिए केवल दो रनों की जरूरत है। उन्होंने बतौर जोड़ी 85 पारियों में 62.47 की औसत से 4998 रन बनाए हैं।

अगर ये दोनों दो रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ देंगे, जिनके पास वर्तमान में 97 पारियों में सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ने 104 पारियों में और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा की जोड़ी भी है जिसने 105 पारियों में ये काम किया है।

इसे भी पढ़ें:  एरोन फिंच बने कप्तान, इन खिलाड़ियों के साथ आएंगे नजर

Fastest 5000 runs as pair in ODI: ये है सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ियां

1. गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स – 97 पारी

2.मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट – 104 पारी

3.तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा -105 पारी

4. रोहित शर्मा और शिखर धवन – 112 पारी

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment